तिरुवनंतपुरम, आठ दिसंबर (भाषा) मलयालम फिल्म निर्देशक पीटी कुंजू मुहम्मद के खिलाफ एक महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि शिकायत एक महिला ने दर्ज कराई थी जो फिल्म उद्योग से जुड़ी हुई है।
पुलिस के अनुसार, मुहम्मद और शिकायतकर्ता दोनों आगामी केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफके) के लिए स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य थे।
कमेटी के काम से वे शहर के एक होटल में ठहरे हुए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, पिछले महीने स्क्रीनिंग के अंतिम दिन, मुहम्मद ने होटल में महिला से कथित तौर पर छेड़छाड़ की।
शिकायत के बाद, कैंटोनमेंट पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 74 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना) और 75(1) (महिला की इच्छा के विरुद्ध अवांछित शारीरिक संपर्क बनाना) के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान होटल के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की गई है।
उन्होंने बताया कि मुहम्मद से जल्द ही पूछताछ की जाएगी।
फिल्म निर्माता मुहम्मद ने केरल में वाम समर्थित निर्दलीय विधायक भी रह चुके हैं।
भाषा तान्या प्रशांत
प्रशांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
