scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशमलयाली फिल्म ‘अरियीप्पु’ का लोकार्नो फिल्म उत्सव के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में चयन

मलयाली फिल्म ‘अरियीप्पु’ का लोकार्नो फिल्म उत्सव के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में चयन

Text Size:

मुंबई, छह जुलाई (भाषा) फिल्मकार महेश नारायणन की मलयालम फिल्म ‘अरियीप्पु’ का चयन 75वें लोकार्नो फिल्म उत्सव के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में किया गया है।

‘अरियीप्पु’ में कुंचाको बोबान और दिव्या प्रभा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

नारायणन ने बुधवार को एक बयान में कहा, “ ऐसे प्रतिष्ठित फिल्म उत्सव के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में चयनित होना सच में सम्मान की बात है।”

उन्होंने कहा, “ मैंने इस कहानी को बयां करने के लिए एक अलग सिनेमाई शैली की खोज में ईमानदार रहने की कोशिश की है और अब मैं आभारी हूं कि इसे पुरस्कृत किया गया है।’

नारायाणन को ‘मलिक’ और ‘टेक ऑफ’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है।

महामारी के दौरान नोएडा में एक मलयाली जोड़े के बेहतर जीवन की उम्मीद में देश से बाहर जाने के संघर्ष को इस फिल्म में प्रदर्शित किया गया है।

इस फिल्म में लवलीन मिश्र, दानिश हुसैन, फैसल मलिक और कन्नान अरूणाचलम भी हैं।

बयान में बताया गया है कि वर्ष 2005 में फिल्मकार ऋतुपर्णो घोष की बंगाली फिल्म ‘अंतरमहल’ के बाद यह उत्सव के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में चयनित की जाने वाली पहली फिल्म है।

लोकार्नो फिल्म उत्सव का 75वां संस्करण स्विट्ज़रलैंड में तीन से 13 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा।

भाषा नोमान पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments