scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशकला और व्यावसायिक शैली का मेल है मलयालम सिनेमा : मोहनलाल

कला और व्यावसायिक शैली का मेल है मलयालम सिनेमा : मोहनलाल

Text Size:

मुंबई, एक मई (भाषा) दिग्गज अभिनेता मोहनलाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि मलयालम सिनेमा ने हमेशा कला और व्यावसायिक फिल्म शैली के बीच अच्छा संतुलन बनाए रखा है, जो फिल्म निर्माताओं की नई पीढ़ी के आने से और मजबूत हुआ है।

मलायली फिल्म ‘दृश्यम’ में दमदार भूमिका निभाने वाले मोहनलाल यहां पहले ‘विश्व दृश्य श्रव्य और मनोरंजन सम्मेलन’ (वेव्स) के दौरान ‘लीजेंड्स एंड लेगेसीज: द स्टोरीज दैट शेप्ड इंडियाज सोल’ सत्र को संबोधित कर रहे थे।

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस सत्र की मेजबानी की, जिसमें तेलुगु फिल्मों के दिग्गज कलाकार चिरंजीवी और दिग्गज अभिनेत्री-सांसद हेमा मालिनी भी शामिल हुईं।

जब अक्षय कुमार ने मलयालम सिनेमा को भारतीय सिनेमा की ‘बौद्धिक आत्मा’ कहा, तो मोहनलाल ने उन्हें धन्यवाद दिया।

सिनेमा में 47 वर्ष से अधिक समय से सक्रिय मोहनलाल ने कहा कि मलयालम फिल्मों में कला के साथ-साथ मनोरंजन का तत्व भी होता है।

मोहनलाल ने कहा, “शुरू से ही, मलयालम सिनेमा में यह महीन रेखा (कला और व्यावसायिक फिल्मों के बीच) नहीं रही। मलयालम सिनेमा में कला, व्यावसायिक सफलता और मनोरंजन का गहन मेल रहता है। यह अच्छी तरह से संतुलित है। मुझे महान निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला। उस समय उन्होंने उन फिल्मों को कला फिल्में कहा। लेकिन कला फिल्मों में भी मनोरंजन का एक तत्व होता था। और यहां तक ​​कि तथाकथित मनोरंजक फिल्मों में भी कला होती थी।”

मोहनलाल ने कहा, “मलयालम में कंटेंट के लिहाज से, हम बहुत समृद्ध हैं। मुझे जी. अरविंदन, पद्मराजन, भारतन जैसे महान निर्देशकों और साथ ही प्रियदर्शन जैसे व्यावसायिक निर्देशकों के साथ काम करने का मौका मिला। अब कंटेंट के लिहाज से, नए निर्देशकों के आने से भी- मलयालम सिनेमा कला से भरपूर है। यह कला का एक सुंदर नमूना है।”

वहीं चिरंजीवी ने सत्र में कहा कि उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक रहा है।

उन्होंने कहा, “मैं अपने परिवार और दोस्तों के सामने नाचा करता था। मैं छोटा था और उनके प्रोत्साहन से मुझे लगा कि हां, मेरे अंदर कुछ प्रतिभा है। मैंने आखिरकार अभिनय को अपना करियर बनाया और इस तरह मैं चेन्नई चला गया।”

मद्रास फिल्म संस्थान से पढ़ाई करने वाले अभिनेता ने कहा, “लेकिन एनटी रामा राव गारु, नागेश्वर (एएनआर) गारु, कृष्णा गारु जैसे दिग्गज अभिनेता पहले से ही मौजूद थे। मुझे आश्चर्य हुआ कि मुझे ऐसी सफलता कैसे मिल सकती है।”

मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वेव्स 2025 जैसी ‘अच्छी पहल’ को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रशंसा की।

उन्होंने कहा, “वह (मोदी) हमेशा से ऐसा चाहते थे। यह मनोरंजन उद्योग, फिल्मों, कला और संस्कृति के लिए बहुत फायदेमंद होने जा रहा है। इससे सभी को लाभ होगा। मुझे इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर खुशी हो रही है।”

बृहस्पतिवार को शुरू हुआ वेव्स 2025 रविवार तक जारी रहेगा।

भाषा जितेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments