तिरुवनंतपुरम, पांच जनवरी (भाषा) मलयालम अभिनेत्री हनी रोज ने एक व्यक्ति पर उनका पीछा करने और गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया।
रोज ने ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में हैरानी जताते हुए कहा कि क्या अमीर होने के कारण अपनी कथित श्रेष्ठता के आधार पर किसी महिला का अपमान करना स्वीकार्य है। हालांकि, उन्होंने उस व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया जिस पर उन्होंने आरोप लगाया है।
अभिनेत्री ने पोस्ट में बताया कि व्यक्ति ने उन्हें एक कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया था, लेकिन उन्होंने जाने से मना कर दिया था।
रोज ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने आमंत्रण अस्वीकार कर दिया तो उस व्यक्ति ने बदले की भावना से उनका अपमान करना शुरू कर दिया।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान उक्त व्यक्ति ने उनकी (अभिनेत्री की) गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां की थीं।
अभिनेत्री ने सवाल किया कि क्या कानूनी प्रणाली इस तरह के व्यवहार के खिलाफ कोई सुरक्षा प्रदान नहीं करती है।
हनी रोज ने मलयालम, तमिल और तेलुगु फिल्मों में अभिनय किया है।
भाषा प्रीति सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.