कोच्चि, पांच सितंबर (भाषा) मलयालम अभिनेता राजेश केशव की हालत में सुधार हुआ है और उन्हें अब ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ से हटा दिया गया है। अस्पताल के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
लेकशोर अस्पताल द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बहु-विषयक टीम वाले बोर्ड ने बृहस्पतिवार को उनके उपचार की प्रगति की समीक्षा की।
बुलेटिन में कहा गया है, ‘उन्हें ‘वेंटिलेटर सपोर्ट’ से हटा दिया गया है। उनका रक्तचाप स्थिर बना हुआ है और उन्होंने खुद सांस लेना शुरू कर दिया है। पिछले 48 घंटों में उन्होंने दर्द पहुंचाने वाली उत्तेजनाओं पर मामूली, लेकिन निरंतर प्रतिक्रिया भी दिखाई है।’
बयान में आगे कहा गया है कि ‘क्रिटिकल केयर’, हृदय रोग विज्ञान, तंत्रिका रोग चिकित्सा, जठरांत्र रोग चिकित्सा और नेत्र विज्ञान के विशेषज्ञ उनकी स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।
केशव (47) को 24 अगस्त को हृदयाघात के बाद अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल ले जाने से पहले वह शहर के एक होटल में बेहोश हो गए थे।
अभिनेता कई मलयालम फिल्मों और टेलीविजन धारावाहिकों में अपनी उल्लेखनीय भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं।
भाषा सुमित दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.