scorecardresearch
Wednesday, 6 November, 2024
होमदेशकश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मरे जयपुर के मेजर संकल्प यादव पंचतत्व में विलीन

कश्मीर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मरे जयपुर के मेजर संकल्प यादव पंचतत्व में विलीन

Text Size:

जयपुर, 12 मार्च (भाषा) कश्मीर में शुक्रवार को भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में मारे गए जयपुर के मेजर संकल्प यादव का शनिवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

29 वर्षीय संकल्प यादव उत्तरी कश्मीर के गुरेज क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए चीता हेलीकॉप्टर के सह-पायलट थे।

इससे पहले यादव के पार्थिव शरीर को जयपुर पहुंचने पर फूलों से सजे एक ट्रक में नंदपुरी स्थित उनके आवास पर ले जाया गया जहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों और परिजनों ने उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रद्धांजलि दी।

उनके चाचा ने कहा, ‘‘संकल्प के जाने पर परिवार ने अपना एक सदस्य खोया है और देश ने एक सपूत खोया है। वह हमारा गौरव था।’’

सेना प्रवक्ता के अनुसार, यादव को सेना प्रमुख और सेना कंमाडर की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।

शदव के अंतिम संस्कार के समय राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी के अलावा जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद थे। अंतिम यात्रा में शामिल लोगों ने ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाकर मेजर यादव को श्रद्धांजलि दी।

मेजर यादव का अंतिम संस्कार अजमेर रोड स्थित शमशान गृह में किया गया।

भाषा कुंज बिहारी अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments