scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशबहराइच में बड़ी सड़क दुर्घटना, 7 की मौत और 9 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख

बहराइच में बड़ी सड़क दुर्घटना, 7 की मौत और 9 घायल, सीएम योगी ने जताया दुख

कर्नाटक के बीदर जिले से 16 यात्री मिनी बस में सवार होकर तीर्थयात्रा के लिए अयोध्या जा रहे थे, लेकिन बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत नैनिहा मंडी के पास उनका वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया.

Text Size:

उत्तर प्रदेश में बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर रविवार सुबह एक मिनी बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो जाने से बस में सवार तीन महिलाओं समेत सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई तथा नौ अन्य तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बहराइच में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया.

मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, ‘दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना.’ आदित्यनाथ ने लखनऊ, उत्तर प्रदेश में मीडियाकर्मियों से कहा, ‘मैं बहराइच में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वालों के लिए गहरा खेद व्यक्त करता हूं. मैं दिवंगत आत्माओं के परिवार की शांति की कामना करता हूं.’

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने रविवार को ‘पीटीआई भाषा’ को बताया कि कर्नाटक के बीदर जिले से 16 यात्री मिनी बस में सवार होकर तीर्थयात्रा के लिए अयोध्या जा रहे थे, लेकिन बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत नैनिहा मंडी के पास उनका वाहन विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकरा गया और बस चालक सहित पांच तीर्थयात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई तथा दो अन्य ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन महिलाएं शामिल हैं. मृतकों के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि ट्रक चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया है.

कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और मृतकों के शव एवं घायल तीर्थयात्रियों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया.


यह भी पढ़ें: मस्जिद की जगह मंदिर की पुनर्स्थापना का तर्क मानने से पहले इन चार बातों को सोच लें


 

share & View comments