ठाणे, चार दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बुधवार देर रात कपड़े के एक गोदाम में भीषण आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह आग भिवंडी इलाके के कल्हेर में एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में स्थित गोदाम में लगी थी।
ठाणे नियंत्रण कक्ष ने रात 12.46 बजे आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ को आग लगने की घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही भिवंडी निजामपुर महानगरपालिका और ठाणे महानगरपालिका के अग्निशमन कर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तडवी ने बताया कि आग पर तड़के साढ़े तीन बजे तक काबू पाया जा सका और प्रशीतन अभियान जारी है।आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
भाषा सुमित शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
