scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशअपराधपंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, BSF कांस्टेबल पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करता था, किया गिरफ्तार

पंजाब पुलिस का बड़ा खुलासा, BSF कांस्टेबल पाकिस्तान से ड्रग्स और हथियारों की तस्करी करता था, किया गिरफ्तार

बीएसएफ कांस्टेबल सुमित कुमार उर्फ नोनी के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल और 80 कारतूस पाकिस्तानी मुहर वाली और सहित 2 मौगजीन, 12 बोर की बंदूक के अलावा मादक द्रव्य के लेनदेन से आए 32.30 लाख रुपये बरामद किये गए.

Text Size:

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने सोमवार को बताया कि पिछले हफ्ते हत्या के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के बाद पाक प्रायोजित हथियार और मादक द्रव्य तस्करी के एक गिरोह का पर्दाफाश हुआ और इस सिलसिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान समेत तीन अन्य लोगों की गिरफ्तार की गई है.

पुलिस ने कहा कि बीएसएफ में कांस्टेबल सुमित कुमार पंजाब के गुरदासपुर जिले का रहने वाला है. वह जम्मू कश्मीर के सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात था और उसे रविवार को गिरफ्तार किया गया.

उन्होंने कहा कि तीन अन्य लोग- अमनप्रीत सिंह, सिमरजीत सिंह और मनप्रीत सिंह- भी मामले में गिरफ्तार किये गए हैं.

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि कांस्टेबल सुमित कुमार उर्फ नोनी के पास से एक नाइन एमएम पिस्टल और 80 कारतूस (पाकिस्तानी आयुध कारखाने की मुहर वाले) और दो मौगजीन, 12 बोर की बंदूक के दो कारतूस समेत विदेश निर्मित हथियार के अलावा मादक द्रव्य के लेनदेन से आए 32.30 लाख रुपये भी बरामद किये गए.

एक बयान में डीजीपी ने कहा जालंधर (ग्रामीण) पुलिस ने 11 जुलाई को हत्या के एक मामले में अमनप्रीत को गिरफ्तार किया था. जांच में उसने खुलासा किया कि वह और उसका भाई भारत-पाक सीमा पर हथियारों और मादक द्रव्य की तस्करी के लिये पाकिस्तान के शाह मूसा के संपर्क में रहते हैं.

अमनप्रीत ने पुलिस को बताया कि वह और उसका भाई शाह मूसा के संपर्क में मनप्रीत और जम्मू कश्मीर में सीमा पर तैनात एक बीएसएफ कांस्टेबल के जरिये आए.

बयान में कहा गया कि इससे पहले हत्या के मामले की सुनवाई के दौरान सुमित गुरदासपुर जेल में बंद था जहां वह मनप्रीत के संपर्क में आया था.

गुप्ता ने कहा कि मनप्रीत ने अमनप्रीत, सिमरजीत और सुखवंत को सुमित से मिलवाया. सीमा पार से हथियार और मादक द्रव्य की तस्करी की साजिश जेल में रची गई.

share & View comments