scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशगाजियाबाद के मुरादनगर में बड़ा हादसा- श्मसान घाट की छत गिरने से 17 की मौत, कई मलबे में दबे

गाजियाबाद के मुरादनगर में बड़ा हादसा- श्मसान घाट की छत गिरने से 17 की मौत, कई मलबे में दबे

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि हमने जिले के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देश दिया है और इसकी रिपोर्ट देने को कहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: गाजियाबाद के मुरादनगर में श्मसान घाट की छत गरिने से रविवार को 17 की लोगों की मौत हो गई बाकी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. कम से कम 10-12 लोगों के फंसे होने की अशंका है. बचाव अभियान चल रहा है. छत गिरने की वजह बारिश को बताया जा रहा है.

अनीता सी मेश्राम, डिविजनल कमिश्नर, मेरठ, मुरादनगर की घटना पर कहा कि मुरादनगर में शेड गिरने से इसमें फंसे 38 लोगों को निकाला गया है. अब तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है. बाकी लोगों का इलाज़ अस्पताल में चल रहा है. जांच शुरू कर दी है. दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि हमने जिले के अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य के लिए निर्देश दिया है और इसकी रिपोर्ट देने को कहा है. घटना से प्रभावित लोगों को सभी संभवावित मदद दी जाएगी.

वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर घटना पर गहरा दुख जताया है. राजनाथ ने कहा है कि गाजियाबाद के मुरादनगर में छत गिरने के कारण कई लोगों की मृत्यु की खबर से अत्यंत दुख पहुंचा है. दुख की घड़ी में हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.

 

share & View comments