scorecardresearch
Thursday, 6 November, 2025
होमदेशमाझी ने बाली यात्रा का उद्घाटन किया, कटक मेले के लिए 10 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की

माझी ने बाली यात्रा का उद्घाटन किया, कटक मेले के लिए 10 करोड़ रुपये के अनुदान की घोषणा की

Text Size:

कटक, पांच नवंबर (भाषा) ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने बुधवार को महानदी के तट पर प्रसिद्ध बाली यात्रा उत्सव का उद्घाटन किया।

सप्ताहभर आयोजित होने वाले इस मेले की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री ने उत्सव के लिए सरकारी अनुदान को दो करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये करने की घोषणा की।

माझी ने बताया कि राज्य सरकार ने ‘महानदी रिवर फ्रंट’ योजना के तहत कटक में महानदी तट के सौंदर्यीकरण के लिए 200 करोड़ रुपये की लागत से एक व्यापक योजना तैयार की है।

बाली यात्रा को ओडिशा के गौरव, साहस और व्यापारिक इतिहास की जीवंत स्मृति बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस ऐतिहासिक विरासत को संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘राज्य सरकार ऐतिहासिक बाली यात्रा को यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है।’’

भाषा खारी आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments