scorecardresearch
Tuesday, 13 January, 2026
होमदेशरात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 नवंबर (भाषा) भाषा की अलग अलग फाइल से बृहस्पतिवार रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं-

दि38 शाह लीड सम्मेलन

भाजपा लोकतांत्रिक चर्चा पूरी होने के बाद समान नागरिक संहिता को लागू करने को प्रतिबद्ध: अमित शाह

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सभी लोकतांत्रिक चर्चाओं और बहसों के पूरा होने के बाद देश में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू करने को प्रतिबद्ध है।

दि30 न्यायालय लीड निर्वाचन आयुक्त

न्यायालय ने निर्वाचन आयुक्त अरुण गोयल की नियुक्ति में ‘जल्दबाजी’ पर सवाल उठाए

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने निर्वाचन आयुक्त के तौर पर अरुण गोयल की नियुक्ति में ‘‘जल्दबाजी’’ पर बृहस्पतिवार को सवाल उठाए।

दि50 न्यायालय बहुविवाह निकाह हलाला

बहुविवाह, ‘निकाह हलाला’ प्रथा के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई के लिए पांच-सदस्यीय नयी पीठ गठित होगी

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह मुसलमानों में बहुविवाह और ‘निकाह हलाला’ की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए पांच न्यायाधीशों की नयी संविधान पीठ का गठन करेगा।

प्रादे76 चुनाव गुजरात मोदी बिजली

मुफ्त में बिजली पाने की बजाय इससे आय अर्जित करने का समय: मोदी

मोडासा (गुजरात),चुनावी राज्य गुजरात में मुफ्त बिजली देने के कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बादे के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि अब समय मुफ्त में बिली पाने का नहीं बल्कि इससे आय करने का है।

दि46 जयशंकर लीड मोटा अनाज कूटनीति

खाद्य सुरक्षा अंतरराष्ट्रीय संबंधों का प्रारंभिक बिन्दु, भरोसेमंद एवं टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला पर ध्यान देना जरूरी : जयशंकर

नयी दिल्ली, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘खाद्य सुरक्षा’ को अंतरराष्ट्रीय संबंधों एवं कूटनीति का प्रारंभिक बिन्दु करार देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि देशों को खाद्यान्न के अधिक विविधतापूर्ण स्रोत तलाशने, अधिक उत्पादन करने तथा भरोसेमंद एवं टिकाऊ आपूर्ति श्रृंखला तैयार करने पर ध्यान देने की जरूरत है।

दि80 दिल्ली जामा मस्जिद लीड उपराज्यपाल

एलजी के अनुरोध पर जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश पर रोक का आदेश वापस: शाही इमाम

नयी दिल्ली, जामा मस्जिद ने महिलाओं के प्रवेश पर रोक वाले विवादास्पद आदेश को बृहस्पतिवार को वापस ले लिया। इस मामले में उठे विवाद के बाद हस्तक्षेप करते हुए दिल्ली के उप राज्यपाल वी के सक्सेना ने शाही इमाम से बात की थी।

दि90 न्यायालय नोटबंदी

न्यायालय में कहा गया : नोटबंदी का 2016 का निर्णय बहुत ही त्रुटिपूर्ण था

नयी दिल्ली, वरिष्ठ वकील पी चिदंबरम ने 500 रुपये और 1000 रुपये के नोट बंद करने फैसले को ‘‘गंभीर रूप से त्रुटिपूर्ण’’ बताते हुए बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि केंद्र सरकार वैध नोट से संबंधित कोई भी प्रस्ताव खुद से नहीं कर सकती है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसा केवल भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के केंद्रीय बोर्ड की सिफारिश पर ही किया जा सकता है।

दि91 कांग्रेस पायलट

गहलोत ने मुझे ‘निकम्मा, गद्दार’ कहा; मेरा लालन-पालन ऐसी भाषा के प्रयोग की अनुमति नहीं देता : पायलट

नयी दिल्ली, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ‘गद्दार’ वाले बयान पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने पलटवार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि इतने अनुभवी किसी व्यक्ति को ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना शोभा नहीं देता। इसके साथ ही पायलट ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हराने और राहुल गांधी का हाथ मजबूत करने के लिए एकजुट होकर लड़ना प्राथमिकता होनी चाहिए।

अर्थ37 वित्त मंत्रालय आर्थिक वृद्धि

भारतीय अर्थव्यवस्था ‘मध्यम-तेज’ रफ्तार से बढ़ेगी, महंगाई नीचे आएगी : वित्त मंत्रालय

नयी दिल्ली, वैश्विक स्तर पर मौद्रिक नीति में आक्रामक रुख के बावजूद व्यापक आर्थिक स्थिरता के चलते भारतीय अर्थव्यवस्था आने वाले वर्षों में ‘मध्यम-तेज’ रफ्तार से बढ़ने के लिए अच्छी स्थिति में है।

अर्थ58 सीईए अर्थव्यवस्था

भारतीय अर्थव्यवस्था आगामी वर्षों में 6.5 प्रतिशत से अधिक की दर से बढ़ेगी: सीईए

मुंबई, मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने उम्मीद जताई है कि घरेलू अर्थव्यवस्था मौजूदा दशक के शेष वर्षों में 6.5 प्रतिशत और उससे अधिक की दर से बढ़ती रहेगी।

वि14 पाकिस्तान लीड सेना प्रमुख

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को नया सेना प्रमुख चुना

इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मुनीर को बृहस्पतिवार को देश का नया सेना प्रमुख चुना।

खेल9 खेल भारत धवन

जिंबाब्वे दौरे में कप्तानी छीने जाने से आहत नहीं हुआ था: धवन

ऑकलैंड, शिखर धवन को भगवान पर बहुत भरोसा है और यही वजह है कि जब जिंबाब्वे दौरे के दौरान उनकी जगह केएल राहुल को कप्तानी सौंपी गई तो वह आहत नहीं हुए थे।

खेल3 खेल शतरंज भारत विश्व टीम

विश्व टीम शतरंज: फ्रांस को हराकर भारत अंतिम चार में

यरूशलम, भारत ने टाईब्रेकर तक चले मुकाबले में फ्रांस को पराजित करके फिडे विश्व टीम शतरंज चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भाषा रवि कांत अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments