scorecardresearch
सोमवार, 19 मई, 2025
होमदेशशाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से रविवार शाम छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे66 राजस्थान मोदी सभा

हमने वंचितों को वरीयता दी: नरेंद्र मोदी

जयपुर, अपनी सरकार द्वारा समाज के वंचित तबके के लिए किए गए कामों को प्रमुखता से सामने रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार ने ‘वंचितों को वरीयता’ दी है और वह ‘विरासत भी, विकास भी’ का मंत्र लेकर आगे बढ़ रही है।

प्रादे52 राजस्थान एक्सप्रेस वे मोदी

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे विकसित होते भारत की एक और भव्य तस्वीर: मोदी

जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के पहले चरण को राष्ट्र को समर्पित किया तथा इसे विकसित होते भारत की एक और भव्य तस्वीर करार दिया एवं कहा कि केंद्र सरकार बुनियादी ढांचे में बड़ा निवेश कर रही है।

दि24 मुर्मू लीड राज्यपाल

राष्ट्रपति मुर्मू ने नए राज्यपालों की नियुक्ति की

नयी दिल्ली, सरकार ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार नेताओं और 2019 में ऐतिहासिक अयोध्या फैसला सुनाने वाली पीठ के सदस्य रहे उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एस अब्दुल नजीर सहित छह नए चेहरों को रविवार को राज्यपाल नियुक्त किया तथा सात राज्यों में राज्यपाल पदों में फेरबदल किया।

दि25 मोदी लीड दयानंद सरस्वती

विरासत और विकास की पटरी पर चल रहा है भारत: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि भारत पूरे स्वाभिमान के साथ अपनी विरासत पर गर्व रहा है और इस बात पर जोर दे रहा है कि वह आधुनिकता लाने के साथ ही अपनी परंपराओं को मजबूत करेगा।

दि17 दिल्ली उपराज्यपाल लीड एमसीडी

दिल्ली: उपराज्यपाल ने महापौर के चुनाव के लिए 16 फरवरी को एमसीडी सदन की बैठक की अनुमति दी

नयी दिल्ली, दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने महापौर का चुनाव कराने के लिए दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) सदन के अगले सत्र की बैठक 16 फरवरी को बुलाने की मंजूरी दे दी है। आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।

प्रादे17 राहुल कश्मीर भाजपा

जम्मू-कश्मीर ने रोजगार, प्यार चाहा था लेकिन मिला भाजपा का बुलडोजर: राहुल गांधी

नयी दिल्ली, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर में जारी अतिक्रमण रोधी मुहिम को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रशासित प्रदेश ने रोजगार, बेहतर कारोबार और प्यार चाहा था, लेकिन उसे इसके बजाय ‘‘भाजपा का बुलडोजर’’ मिला।

दि28 दिल्ली आप अडाणी प्रदर्शन

अडाणी मुद्दे को लेकर ‘आप’ ने भाजपा मुख्यालय के बाहर किया प्रदर्शन

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी (आप) ने हिंडनबर्ग शोध रिपोर्ट में अडाणी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोपों की जांच की मांग को लेकर रविवार को यहां भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

दि30 विधि अदालत लीड नियुक्ति

चार उच्च न्यायालयों में मुख्य न्यायाधीश नियुक्त, फरवरी में दो होंगे सेवानिवृत्त

नयी दिल्ली, चार उच्च न्यायालयों में रविवार को मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की गई। इनमें से दो न्यायाधीश इस महीने ही सेवानिवृत्त होने वाले हैं।

वि3 अमेरिका कनाडा लीड हवाई वस्तु

अमेरिकी लड़ाकू विमान ने कनाडा के हवाई क्षेत्र में अज्ञात, बेलनाकार वस्तु को नष्ट किया: अमेरिका

वाशिंगटन, अमेरिकी लड़ाकू विमान एफ-22 ने कनाडा के हवाई क्षेत्र में एक अज्ञात बेलनाकार वस्तु को नष्ट किया है।

वि2 सीरिया तुर्किये भूकंप

सीरिया एवं तुर्किये में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 28,000 के पार, बचाव कार्य जारी

दमिश्क, तुर्किये और सीरिया में पांच दिन पहले आए भीषण भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 28,000 के पार हो गई है तथा और लोगों के जीवित बचने की तेजी से लगातार धूमिल होती उम्मीदों के बीच बचाव कार्य जारी है।

अर्थ19 भारत तुर्किये व्यापार

भारत का तुर्किये को निर्यात भूकंप से हो सकता है प्रभावितः फियो

नयी दिल्ली, निर्यातकों ने यह आशंका जताई है कि भारत से कपास, मानव-निर्मित धागे और कपड़ों की डाई जैसी वस्तुओं का तुर्किये को होने वाले निर्यात पर भूकंप के कारण कुछ समय के लिए असर पड़ सकता है।

खेल9 खेल बैडमिंटन सिंधू

फिट हो चुकी सिंधू ने कहा, मैं आश्वस्त और सकारात्मक हूं

नयी दिल्ली, बाएं पैर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से पूरी तरह से उबरने के बाद फिट हो चुकी भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू मौजूदा सत्र की आगामी प्रतियोगिताओं को लेकर आश्वस्त और सकारात्मक हैं।

खेल14 खेल रणजी कर्नाटक

कर्नाटक को चार विकेट से हराकर सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी फाइनल में

बेंगलुरू, सौराष्ट्र ने रविवार को यहां रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के पांचवें और अंतिम दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में कर्नाटक को चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट के इतिहास में पांचवीं बार फाइनल में जगह बनाई।

द कन्वरसेशन के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि8 ओजोन परत रॉकेट क्षति

तेजी से बढ़ता रॉकेट उद्योग ओजोन परत बचाने के दशकों के प्रयास पर पानी फेर सकता है

न्यूजीलैंड, 12 फरवरी ओजोन परत चार दशकों के अंदर खुद को हुए नुकसान की भरपाई करने की राह पर है, लेकिन इस अवधि में रॉकेट प्रक्षेपण में अधिक बढ़ोतरी की संभावना इस प्रगति पर पानी फेरते हुए इसे फिर से पहले के स्तर पर पहुंचा सकती है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments