scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशशाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम साढ़े छह बजे तक के मुख्य समाचार

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से बुधवार शाम साढ़े छह बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

प्रादे86 एयरो इंडिया रक्षा लीड राजनाथ

भारत रक्षा पूंजीगत परिव्यय का 75 प्रतिशत घरेलू कंपनियों से खरीद के लिए खर्च करेगा : सिंह

बेंगलुरु, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को कहा कि भारत 2023-24 में कुल रक्षा पूंजीगत परिव्यय का 75 प्रतिशत घरेलू रक्षा निर्माताओं से खरीद पर खर्च करेगा।

दि30 मंत्रिमंडल आईटीबीपी

मंत्रिमंडल ने आईटीबीपी की सात नयी बटालियन गठित करने को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की सात नयी बटालियन और एक क्षेत्रीय हेडक्वार्टर के गठन को बुधवार को मंजूरी प्रदान कर दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी।

अर्थ63 एयरोइंडिया रक्षा करार

एयरो इंडिया में लगभग 80,000 करोड़ रुपये के 266 करार हुए

बेंगलुरु, एयरो-इंडिया में 266 भागीदारी की घोषणाओं पर हस्ताक्षर हुए। इनमें 201 समझौता ज्ञापन (एमओयू), 53 बड़ी घोषणाएं और नौ उत्पादों की पेशकश शामिल है। माना जा रहा है कि एयरो इंडिया में करीब 80,000 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल हो सकता है।

दि24 जी20 कांत

समावेशी और सतत विकास के लिए एजेंडा तय करने का अवसर है ‘जी-20’ की अध्यक्षता: अमिताभ कांत

नयी दिल्ली, ‘जी-20’ के शेरपा अमिताभ कांत ने बुधवार को कहा कि जब दुनिया कई चुनौतियों का सामना कर रही है तो ऐसे समय भारत का 20 प्रमुख देशों के समूह की अध्यक्षता ग्रहण करना एक महत्वपूर्ण क्षण है तथा देश के लिए यह मौका भी है कि वह समावेशी और सतत विकास को लेकर एजेंडा तय करे।

वि1 हिंदी सम्मेलन फिजी जयशंकर

वह युग गया जब प्रगति का मानक पश्चिमीकरण को माना जाता था: विदेश मंत्री जयशंकर

नांदी (फिजी), विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में पुनर्संतुलन हो रहा है और ‘‘वह युग पीछे छूट गया है जब प्रगति का मानक पश्चिमीकरण को माना जाता था।’’

दि4 आयकर बीबीसी

भारत में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ दूसरे दिन भी जारी

नयी दिल्ली, ‘बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) इंडिया’ के खिलाफ आयकर विभाग का ‘सर्वे ऑपरेशन’ बुधवार को लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा और ऐसा माना जा रहा है कि आयकर विभाग के अधिकारी संगठन के इलेक्ट्रॉनिक एवं कागज आधारित वित्तीय आंकड़ों की प्रतियां बना रहे हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वि19 फिजी जयशंकर

जयशंकर, फिजी के उपप्रधानमंत्री ने द्विपक्षीय संबंध प्रगाढ़ करने पर चर्चा की

नांदी (फिजी), विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को फिजी के उपप्रधानमंत्री बिमान प्रसाद से मुलाकात की तथा द्विपक्षीय संबंधों को और प्रगाढ़ करने के तरीकों पर चर्चा की।

दि21 बीबीसी कांग्रेस

पूरी दुनिया में भारत का मजाक बना रहे हैं प्रधानमंत्री: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) के भारतीय कार्यालयों पर आयकर विभाग के ‘सर्वे’ को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जब देश ‘जी 20’ की अध्यक्षता कर रहा है तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दुनिया भर में भारत का मजाक बना रहे हैं।

दि6 कांग्रेस रमेश अडाणी

रमेश ने रिजर्व बैंक और सेबी प्रमुखों से अडाणी समूह के मामले की जांच का आग्रह किया

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) और रिजर्व बैंक से आग्रह किया है कि वे अडाणी समूह से खिलाफ लगे आरोपों की जांच कराएं।

अर्थ51 लीड व्यापार

देश का निर्यात जनवरी में 6.58 प्रतिशत घटकर 32.91 अरब डॉलर पर, व्यापार घाटा 12 माह के निचले स्तर पर

नयी दिल्ली, देश का वस्तुओं का निर्यात जनवरी माह में 6.58 प्रतिशत घटकर 32.91 अरब डॉलर पर आ गया। जनवरी, 2022 में निर्यात 35.23 अरब डॉलर रहा था। हालांकि, जनवरी, 2023 में व्यापार घाटा कम होकर 17.75 अरब डॉलर पर आ गया, जो इसका पिछले 12 माह का सबसे निचला स्तर है।

वि18 अमेरिका बीबीसी लीड कार्रवाई

प्रेस एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं: अमेरिका ने बीबीसी कार्यालयों की जांच पर कहा

वाशिंगटन, बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन) इंडिया’ के खिलाफ आयकर विभाग के ‘सर्वे अभियान’ के बीच अमेरिका ने कहा है कि वह प्रेस की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और धार्मिक स्वतंत्रता के सार्वभौमिक अधिकारों के महत्व का समर्थन करता है, जो भारत सहित दुनिया भर में ‘‘लोकतंत्र का आधार’’ हैं।

खेल17 खेल रणजी फाइनल संभावना

बंगाल के पास तीन दशक बाद रणजी ट्राफी जीतने का मौका, सौराष्ट्र से मिलेगी कड़ी चुनौती

कोलकाता, बेहतरीन फॉर्म में चल रही बंगाल की टीम गुरुवार से यहां शुरू होने वाले रणजी ट्राफी फाइनल में जीत दर्ज करके 33 साल बाद चैंपियन बनने की कोशिश करेगी लेकिन इसके लिए उसे जयदेव उनादकट की वापसी से मजबूत बनी सौराष्ट्र की टीम की कड़ी चुनौती से पार पाना होगा।

‘द कन्वरसेशन’ के साथ विशेष अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि17 जलवायु ऊर्जा

सुरक्षित जलवायु और सभी के लिए एक सभ्य जीवन स्तर के लिए वैश्विक असमानता को कम करना होगा

लीड्स, मानव कल्याण के लिए ऊर्जा की खपत आवश्यक है , लेकिन दुनिया भर में ऊर्जा के उपयोग में भारी असमानता है। वैश्विक ऊर्जा उपभोक्ताओं के शीर्ष 10 प्रतिशत नीचे के 10 प्रतिशत की तुलना में लगभग 30 गुना अधिक ऊर्जा का उपयोग करते हैं।

वि9 जासूसी-गुब्बारे-प्रौद्योगिकी

जासूसी गुब्बारे : आधुनिक तकनीक ने आकाश में इन पुराने जमाने की आंखों को नयी नजर दी है

लंदन, अमेरिकी सेना ने हाल ही में अमेरिकी और कनाडाई हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने वाली चार ऊंचाई पर उड़ती वस्तुओं को मार गिराया। अब उनके उद्देश्य और उन्हें किसने और कहां से उड़ाया इस बात को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

वि8 जीवित-मृत्यु-घटनाएँ

किसी को जीवित होते हुए मृत घोषित करने की अत्यंत दुर्लभ घटनाएँ क्यों होती हैं

कैम्ब्रिज (यूके), हाल ही में 82 वर्षीय एक महिला को न्यूयॉर्क के एक नर्सिंग होम में मृत घोषित कर दिया गया, लेकिन बाद में अंतिम संस्कार गृह के कर्मचारियों ने उसे जीवित पाया।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments