नयी दिल्ली, 22 अगस्त (भाषा) ‘भाषा’ की विभिन्न फाइल से शुक्रवार को शाम 6.45 बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :
प्रादे89बिहार मोदी दूसरी लीड रैली
प्रधानमंत्री ने एसआईआर, 130वें संविधान संशोधन के विरोध के लिए ‘इंडिया’ गठबंधन को आड़े हाथ लिया
गयाजी ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) पर आरोप लगाया कि वह सत्ता के उच्च स्तरों पर भ्रष्टाचार को समाप्त करने के उद्देश्य से उठाए गए कदमों का और देश की जनसांख्यिकी के समक्ष घुसपैठियों से उत्पन्न खतरे से निपटने के लिए किए गए उपायों का विरोध कर रहा है।
प्रादे123बिहार दूसरी लीड मोदी यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की शुरुआत की
गयाजी/बेगूसराय, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को बिहार के गयाजी और बेगूसराय जिलों से 13,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि67न्यायालय लीड आवारा कुत्ते
आवारा कुत्तों को बधियाकरण के बाद आश्रय स्थलों से छोड़ दिया जाए : न्यायालय
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) में आवारा कुत्तों को आश्रय स्थलों से छोड़ने पर रोक संबंधी अपने निर्देश को “बहुत कठोर” बताते हुए शुक्रवार को इसमें संशोधन किया।
दि43दिल्ली संसद तीसरी लीड सुरक्षा सेंध
संसद भवन की दीवार फांदने की कोशिश कर रहे 20 साल के युवक को पकड़ा गया
नयी दिल्ली, शुक्रवार को सुबह संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए उसकी दीवार फांदने की कोशिश कर रहे 20 साल के एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
दि63यूएसएड राप्र
यूएसएड को भारत में मतदान के लिए 2.1 करोड़ डॉलर नहीं मिले: दूतावास ने विदेश मंत्रालय को बताया
नयी दिल्ली, विदेश मंत्रालय ने संसद में कहा कि अमेरिकी दूतावास ने जानकारी दी है कि ‘‘यूएसएड/भारत ने वित्त वर्ष 2014 से 2024 तक भारत में मतदान प्रतिशत के लिए 2.1 करोड़ डॉलर का न तो वित्तपोषण लिया, न ही प्रदान किया, न ही इसने भारत में मतदान प्रतिशत से संबंधित कोई कार्य संपन्न किया है।’’
दि51न्यायालय बिहार मतदाता सूची
बिहार में मतदाता सूची से बाहर हुए लोगों को आधार या 11 दस्तावेजों के साथ दावे दर्ज कराने की अनुमति
नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बाहर हुए व्यक्तियों को ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीकों से अपने दावे दर्ज कराने की अनुमति देने का शुक्रवार को निर्देश दिया।
प्रादे131बंगाल मोदी परियोजनाएं
प्रधानमंत्री ने हावड़ा में 7.2 किमी लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया
कोलकाता, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में 1,200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7.2 किलोमीटर लंबे छह लेन वाले एलिवेटेड कोना एक्सप्रेसवे की आधारशिला रखी।
प्रादे111कर्नाटक शिवकुमार लीड आरएसएस प्रार्थना
शिवकुमार ने कर्नाटक विधानसभा में ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ गाकर सबको चौंकाया
बेंगलुरु, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी. के. शिवकुमार ने बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास मची भगदड़ पर चर्चा के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की प्रार्थना की कुछ पंक्तियां गाकर सबको चौंका दिया।
प्रादे102महाराष्ट्र उपराष्ट्रपति चुनाव पवार
उपराष्ट्रपति चुनाव: फडणवीस ने राजग उम्मीदवार के लिए समर्थन मांगा, लेकिन मैंने अपनी असमर्थता जताई-पवार
मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार (राकांपा-एसपी) के प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राजग की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगने के वास्ते उन्हें फोन किया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए अपनी असमर्थता व्यक्त की।
अर्थ41लीड शेयर
शेयर बाजार में छह दिन की तेजी के सिलसिले पर रोक, सेंसेक्स 694 अंक लुढ़का
मुंबई, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भारी बिकवाली के बीच स्थानीय शेयर बाजार छह कारोबारी सत्रों की तेजी के बाद शुक्रवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 694 अंक और निफ्टी में 214 अंक की गिरावट दर्ज की गई।
अर्थ17लीड स्वराज पॉल
उद्यमिता एवं परोपकार की विरासत छोड़ गए लॉर्ड स्वराज पॉल, 94 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
नयी दिल्ली, जालंधर की गलियों से ब्रिटेन तक का सफर तय करने वाले लॉर्ड स्वराज पॉल का बृहस्पतिवार शाम लंदन में निधन हो गया। वह अपने पीछे उद्यमिता एवं परोपकारी कामों की समृद्ध विरासत छोड़ गए हैं।
वि19श्रीलंका विक्रमसिंघे लीड गिरफ्तारी
श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे गिरफ्तार
कोलंबो, श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
वि9 कोलंबिया लीड हिंसा
कोलंबिया में कार बम विस्फोट, हेलीकॉप्टर हमले में 17 लोगों की मौत
बोगोटा, कोलंबिया में एक कार में बम विस्फोट होने और एक पुलिस हेलीकॉप्टर पर हमले में कम से कम 17 लोगों की मौत हो गयी है। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वि34चीन एससीओ शिखर सम्मेलन
मोदी, पुतिन समेत दुनिया के 20 नेता एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे : चीन
बीजिंग, चीन ने शुक्रवार को कहा कि इस महीने के अंत में तियानजिन में आयोजित होने वाला शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) का शिखर सम्मेलन इस समूह के इतिहास का सबसे बड़ा शिखर सम्मेलन होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित दुनिया के 20 नेता भाग लेंगे।
खेल12खेल महिला कप लीड स्थान
महिला वनडे विश्व कप के बेंगलुरु में होने वाले मैच नवी मुंबई में होंगे
नयी दिल्ली, अगले महीने शुरू होने वाले महिला एक दिवसीय विश्व कप के बेंगलुरु में होने वाले मैच अब नवी मुंबई में खेले जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए शुक्रवार को यह घोषणा की।
खेल14खेल निशानेबाजी एशिया दूसरी लीड भारत
एलावेनिल वलारिवान ने एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
शिमकेंट, भारतीय निशानेबाज एलावेनिल वलारिवान ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां 16वीं एशियाई चैंपियनशिप की महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता।
खेल20खेल बीसीसीआई दूसरी लीड चयनकर्ता
नायडू की जगह जूनियर चयन समिति के अध्यक्ष बनेंगे शरत, बीसीसीआई ने चयनकर्ताओं के लिए आवेदन मंगाए
नयी दिल्ली, तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज एस शरत भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर से जूनियर चयन समिति में जाने के लिए तैयार हैं जिसमें वह अध्यक्ष तिलक नायडू की जगह लेंगे। बोर्ड ने विभिन्न समितियों में खाली होने वाले पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें :
वि21कनाडा जलवायु परिवर्तन
कनाडा में आजीविका को अत्यधिक प्रभावित कर रहा है जलवायु परिवर्तन
एडमंटन, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) वर्षों से यह चेतावनी देता रहा है कि जलवायु परिवर्तन से कामकाज के हालात, तौर-तरीकों और उपलब्धता पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है।
वि15मृदा उर्वरक
मिट्टी में उर्वरक की मात्रा का प्रबंधन करने से अधिक प्रभावी और उत्पादक बन सकती हैं फसलें
वैंकूवर, आधुनिक फसलों में अक्सर अत्यधिक मात्रा में उर्वरक डाले जाते हैं, जिससे अल्पकाल में पैदावार तो बढ़ जाती है लेकिन पोषक तत्त्वों के बह जाने और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन के कारण पर्यावरण को नुकसान भी होता है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.