scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमुख्य समाचार रात नौ बजे

मुख्य समाचार रात नौ बजे

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) भाषा की अलग-अलग फाइल से शुक्रवार को रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:

दि88 लद्दाख सेना तीसरी लीड दुर्घटना(रिपीट)

लद्दाख : सैनिकों को ले जा रही बस नदी में गिरी ; सात की मौत, 19 अन्य घायल

(लद्दाख के सेक्टर के नाम में सुधार, तुकतुक को तुरतुक करते हुए)

नयी दिल्ली, थल सेना के कर्मियों को ले जा रही एक बस शुक्रवार को लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सड़क से फिसल कर श्योक नदी में गिर गई, जिससे सात सैनिकों की मौत हो गई और 19 अन्य घायल हो गये। सेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि72मोदी लद्दाख दुर्घटना

प्रधानमंत्री ने लद्दाख हादसे पर दुख जताया, कहा : प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को लद्दाख में हुई सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया, जिसमें थल सेना के सात जवानों की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता दी जा रही है।

दि65एनसीबी लीड वानखेड़े कार्रवाई

केंद्र ने एनसीबी के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए

नयी दिल्ली, केंद्र सरकार ने वित्त मंत्रालय से स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) के पूर्व अधिकारी समीर वानखेड़े के खिलाफ क्रूज जहाज से मादक द्रव्य की बरामदगी मामले की कथित तौर पर लचर जांच करने को लेकर कार्रवाई करने को कहा है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दि59मोदी चौथी लीड ड्रोन

प्रौद्योगिकी के उपयोग में उदासीनता के चलते 2014 से पहले गरीबों को सर्वाधिक परेशानी हुई: मोदी

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि 2014 से पहले शासन में प्रौद्योगिकी के उपयोग के प्रति ‘‘उदासीनता’’ का माहौल था और इसके चलते गरीब एवं मध्यम वर्ग के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हुए।

प्रादे92कर्नाटक एमएलसी चुनाव

कर्नाटक: ‘निर्विरोध’ विधान पार्षद चुने गए सात उम्मीदवार, भाजपा ने सदन में बहुमत हासिल किया

बेंगलुरु, कर्नाटक विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव में सभी सात उम्मीदवारों को शुक्रवार को ”निर्विरोध” निर्वाचित घोषित कर दिया गया।

प्रादे87महाराष्ट्र विधवा रिवाज प्रतिबंध

महाराष्ट्र में छह जून को 34 ग्राम पंचायतें ‘विधवा रिवाजों’ पर रोक लगाएंगी

मुंबई, महाराष्ट्र के दक्षिणी कोल्हापुर विधानसभा क्षेत्र की सभी 34 ग्राम पंचायतें छह जून को उन रिवाजों पर रोक लगाने के लिए एक प्रस्ताव पारित करेंगी जिनके तहत विधवा महिलाओं को सिंदूर पोंछने और अपनी चूड़ियां तोड़ने के लिए बाध्य किया जाता है। कांग्रेस विधायक ऋतुराज पाटिल ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

प्रादे79सीबीआई लीड रुबैया

सीबीआई अदालत ने रुबैया सईद को उनके अपहरण के मामले में तलब किया

जम्मू, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की एक विशेष अदालत ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की पुत्री रूबैया सईद को समन जारी कर उन्हें 15 जुलाई को पेश होने के लिए कहा है। उन्हें 1989 में हुए उनके अपहरण से जुड़े मामले में पेश होने को कहा गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

वि41पाकिस्तान इमरान मार्च

पाकिस्तानी सेना के साथ ‘कोई सौदा नहीं’; हिंसा से बचने के लिए मार्च खत्म करने का फैसला किया: इमरान

पेशावर, पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को उन खबरों को खारिज कर दिया कि उन्होंने देश में आम चुनाव की मांग को लेकर अपनी विशाल ‘आजादी रैली’ को समाप्त करने के लिए पाकिस्तानी सेना के साथ समझौता किया था। इसके साथ ही खान ने जोर दिया कि उन्होंने खून-खराबे से बचने के लिए अपने मार्च को समाप्त करने का फैसला किया।

वि38चीन प्रशांत योजना

चीन की ‘प्रशांत’ योजना, क्षेत्र में अपना दबदबा बढ़ाने का जरिया

वेलिंग्टन (न्यूजीलैंड), चीन ने गत अप्रैल में जब सोलोमन आईलैंड्स के साथ सुरक्षा समझौता किया था तब अमेरिका और इसके सहयोगी देशों ने यह कहते हुए चिंता जताई थी कि परम्परागत अमेरिकी नौसेना के प्रभुत्व वाले दक्षिण प्रशांत क्षेत्र में चीन कोई सैन्य अड्डा तैयार कर सकता है।

अर्थ62विदेशीमुद्रा भंडार

विदेशी मुद्रा भंडार 4.23 अरब डॉलर बढ़कर 597.51 अरब डॉलर पर

मुंबई, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 20 मई को समाप्त सप्ताह में 4.23 अरब डॉलर बढ़कर 597.509 अरब डॉलर हो गया। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार यह वृद्धि विदेशीमुद्रा परिसंपत्तियों में हुई बढ़ोतरी के कारण हुई है।

अर्थ56आरबीआई खाता

आरबीआई का बही-खाता 2021-22 में 8.46 प्रतिशत बढ़कर 61.9 लाख करोड़ रुपये रहा

मुंबई, भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के बही-खाते का आकार वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 8.46 प्रतिशत बढ़ गया। केंद्रीय बैंक की शुक्रवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

खेल16खेल आईपीएल क्वालीफायर टॉस

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया

अहमदाबाद, राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने शुक्रवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया।

भाषा

राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments