scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशमुख्य समाचार अपराह्न दो बजे

मुख्य समाचार अपराह्न दो बजे

Text Size:

नयी दिल्ली, एक फरवरी (भाषा) मंगलवार को अपराह्न दो बजे तक पीटीआई-भाषा की विभिन्न फाइलों से जारी देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:

अर्थ124 बजट आयकर

आयकर दरों में बदलाव नहीं, मध्यम वर्ग की ‘मानक कटौती’ में वृद्धि की उम्मीद भी नहीं हुई पूरी

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए व्यक्तिगत आयकर दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके अलावा कोविड महामारी के बीच मानक कटौती (स्टैंडर्ड डिडक्शन) की सीमा में बढ़ोतरी की मध्यम वर्ग की उम्मीदें भी बजट में पूरी नहीं हुई हैं।

अर्थ116 पीएमआई विनिर्माण

नए ऑर्डर, उत्पादन की रफ्तार कम रहने से भारत में विनिर्माण गतिविधियों में नरमी

नयी दिल्ली, कोविड-19 की नई लहर के कारण वृद्धि के सीमित रहने, कारोबारी विश्वास के प्रभावित होकर 19 महीने के निचले स्तर पर आने से नए ऑर्डर और उत्पादन में विस्तार की गति धीमी रही और जनवरी में भारत के विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में नरमी आई। एक मासिक सर्वेक्षण में मंगलवार को यह कहा गया ।

अर्थ122 बजट- पोस्ट ऑफिस बैंक

देश के सभी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को बुनियादी बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जाएगा

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत में सभी 1.5 लाख पोस्ट ऑफिस को मूल बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा जाएगा। इससे लोग अपने खातों का ऑनलाइन संचालन कर सकेंगे और पोस्ट ऑफिस खातों तथा अन्य बैंकों में पैसे का लेनदेन कर सकेंगे।

अर्थ127 बजट लीड स्पेक्ट्रम नीलामी

5जी सेवाओं के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी 2022 में : सीतारमण

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि निजी कंपनियों द्वारा 5जी मोबाइल सेवाओं की शुरुआत के लिए स्पेक्ट्रम की नीलामी अगले वित्त वर्ष 2022-23 में की जाएगी।

दि17 बजट रक्षा आयात

सरकार रक्षा क्षेत्र में आयात में कटौती करने के लिए प्रतिबद्ध : सीतारमण

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को कहा कि सरकार रक्षा क्षेत्र में आयात को घटाने और आत्म निर्भरता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।

दि28 बजट प्रतिक्रिया शाह

आम बजट दूरदर्शी, भारत की अर्थव्यवस्था का ‘‘स्केल’’ बदलने वाला साबित होगा: शाह

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को संसद में पेश किए गए वर्ष 2022-23 के आम बजट को ‘‘दूरदर्शी’’ करार दिया और दावा किया यह यह भारत की अर्थव्यवस्था का ‘‘स्केल’’ बदलने वाला साबित होगा।

दि19 बजट कांग्रेस

सरकार ने वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग के साथ विश्वासघात किया: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने आम बजट पेश होने के बाद मंगलवार को आरोप लगाया कि सरकार ने देश के वेतनभोगी वर्ग और मध्यम वर्ग को राहत नहीं देकर उनके साथ ‘‘विश्वासघात’’ किया है।

दि16 दिल्ली केजरीवाल सामूहिक दुष्कर्म

केजरीवाल ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता के लिये 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की

नयी दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कस्तूरबा नगर में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार 20 वर्षीय महिला के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की और कहा कि सरकार फास्ट-ट्रैक कोर्ट में उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए एक काबिल वकील की नियुक्ति करेगी।

दि27 रक्षा सेना उप प्रमुख

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने उप सेना प्रमुख का कार्यभार संभाला

नयी दिल्ली, लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने मंगलवार को लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती के स्थान पर भारतीय सेना के नए उप प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला।

प्रादे20 चुनाव पंजाब कांग शामिल

पंजाब कांग्रेस के नेता जगमोहन कांग आप में शामिल

चंडीगढ़, खरड़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी का टिकट नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के पूर्व मंत्री जगमोहन सिंह कांग मंगलवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।

प्रादे26 अरुणाचल किशोर चीन

अरुणाचल प्रदेश से अपहृत किशोर के पिता का आरोप : चीनी सेना ने पिटायी की, बिजली के झटके दिए

ईटानगर,अरुणाचल प्रदेश से कथित तौर पर चीन की सेना द्वारा अगवा किए गए भारतीय किशोर को उसके परिवार से फिर से मिला दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

वि3 अमेरिका भारत कोविड

अमेरिकी संसद ने कोविड-19 संकट से निपटने के वैश्विक प्रयासों के लिए भारत की सराहना की

वाशिंगटन, अमेरिकी संसद के ‘ब्लैक कॉकस’ ने कोविड-19 संकट से निपटने के वैश्विक प्रयासों में मदद करने और कम से कम 38 देशों को 80 लाख से अधिक टीके देने के लिए भारत की सराहना की।

वि7 अमेरिका रूस लीड यूक्रेन

रूस ने यूक्रेन संकट कम करने के अमेरिकी प्रस्ताव पर प्रतिक्रिया दी

संयुक्त राष्ट्र, रूस की सरकार ने यूक्रेन संकट को कम करने के उद्देश्य से अमेरिका के प्रस्ताव पर लिखित प्रतिक्रिया भेजी है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन के तीन अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वि9 अमेरिका एफबीआई चीन

चीन से पहले के मुकाबले कहीं ‘अधिक स्पष्ट’ खतरा: एफबीआई प्रमुख

वाशिंगटन, संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के निदेशक क्रिस्टोफर रे ने चीन पर अमेरिकी अवधारणाएं और नवोन्मेष चुराने तथा हैकिंग के अभियान चलाने का आरोप लगाया और कहा कि पश्चिम को चीन की सरकार से पहले के मुकाबले कहीं ‘‘अधिक स्पष्ट’’खतरा है।

खेल5 खेल अंडर 19 कप भारत संभावना

अंडर 19 विश्व कप सेमीफाइनल में भारत के सामने आस्ट्रेलियाई चुनौती

कूलिज ( एंटीगा), मैदान पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को और मैदान के बाहर कोरोना वायरस को हराने वाली भारत और आस्ट्रेलिया की दिग्गज टीमें अंडर 19 विश्व कप के सेमीफाइनल में यहां बुधवार को आमने सामने होंगी ।

भाषा

शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments