scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशपालघर के व्यक्ति की हत्या मामले में वांछित मुख्य आरोपी पांच महीने बाद गिरफ्तार

पालघर के व्यक्ति की हत्या मामले में वांछित मुख्य आरोपी पांच महीने बाद गिरफ्तार

Text Size:

पालघर (महाराष्ट्र), 19 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में करीब पांच महीने पहले एक व्यक्ति की हत्या के मामले में वांछित मुख्य आरोपी को पुलिस ने पिछले सप्ताह शनिवार को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पालघर के विरार कस्बे के समरसिंह उर्फ ​​समय विक्रमसिंह चौहान की 26 फरवरी को यहां के मनवेलपाड़ा में दो अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

विरार अपराध इकाई के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद बदख ने कहा कि पुलिस जांच दल ने बाद में मुंबई, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे विभिन्न स्थानों से अपराध के सिलसिले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अखिलेश शैलेश तिवारी उर्फ ​​राजू गिरफ्तारी से बचने के लिए उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार और नेपाल में छिपता रहा।

अधिकारी ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी को बिहार के कटिहार से गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, शस्त्र अधिनियम और महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments