scorecardresearch
Tuesday, 15 April, 2025
होमदेशजालंधर गोला विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली से धरा गया: पंजाब पुलिस

जालंधर गोला विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी दिल्ली से धरा गया: पंजाब पुलिस

Text Size:

चंडीगढ़, 12 अप्रैल (भाषा) पंजाब के जालंधर में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर हुए हथगोला विस्फोट मामले के मुख्य आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को पकड़ा गया जो उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘जालंधर ग्रेनेड हमला मामले में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जालंधर आयुक्त कार्यालय पुलिस ने केंद्रीय एजेंसियों और दिल्ली पुलिस के सहयोग से (उत्तर प्रदेश के अमरोहा निवासी) सैदुल अमीन को दिल्ली से सफलतापूर्वक गिरफ्तार किया ।’’

यादव ने कहा कि सैदुल अमीन कालिया के आवास पर ग्रेनेड हमले के लिए जिम्मेदार है और मुख्य आरोपी है।

डीजीपी ने कहा, ‘‘हमले से जुड़े सूत्रधारों, वित्तीय समर्थकों और संभावित विदेशी कनेक्शनों का पता लगाने के लिए तेजी से और जांच चल रही है।’’

कुछ लोगों ने सात अप्रैल को कालिया के आवास पर हथगोला फेंका था, जिसके फटने से शीशे टूट गए थे और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ।

पंजाब पुलिस ने इस घटना के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया और कहा कि यह पंजाब में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की पाकिस्तान की जासूसी एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सदस्यों की साजिश थी।

इस अपराध में इस्तेमाल किया गया ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया है।

भाषा

राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments