उडुपी (कर्नाटक), 23 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार कार्यकर्ता महेश शेट्टी थिमारोडी को शनिवार को यहां की एक अदालत ने जमानत दे दी।
भाजपा की उडुपी ग्रामीण इकाई के अध्यक्ष राजीव कुलाल द्वारा ब्रह्मवर थाने में शिकायत दर्ज कराये जाने के बाद थिमारोडी को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया था।
शिकायत में थिमारोडी पर भाजपा के वरिष्ठ नेता को निशाना बनाकर ‘भड़काऊ’ बयान देने का आरोप लगाया गया है।
कथित तौर पर, मानहानिकारक मानी जाने वाली ये टिप्पणियां एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान की गई थीं, जिसके बाद स्थानीय भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने थिमारोडी के विरूद्ध त्वरित कानूनी कार्रवाई की मांग की थी।
इस सप्ताह के प्रारंभ में ब्रह्मवर थाने में मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था और बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी (जेएमएफसी) की अदालत के पीठासीन न्यायाधीश नागेश एन ए ने जमानत देते हुए थिमारोडी को ऐसी टिप्पणी दोहराने के खिलाफ चेतावनी दी और कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।
बाद में पत्रकारों से बात करते हुए थिमारोडी ने कहा कि उनका संघर्ष जारी रहेगा और उन्होंने उन वकीलों के प्रति आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनका समर्थन किया।
भाषा राजकुमार दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.