scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशस्टालिन के दामाद के यहां रेड को लेकर महबूबा का BJP पर तंज, कहा-'विरोधियों को परेशान करने कोशिश'

स्टालिन के दामाद के यहां रेड को लेकर महबूबा का BJP पर तंज, कहा-‘विरोधियों को परेशान करने कोशिश’

महबूबा ने कहा, 'आयकर विभाग का स्टालिन जी के दामाद के आवास पर छापा भारत सरकार की उसकी भरोसेमंद एजेंसियों द्वारा राजनीतिक विरोधियों को ‘परेशान’ करने का एक और उदाहरण है.'

Text Size:

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन के दामाद सबरीसन के चेन्नई स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि केंद्र द्वारा राजनीतिक विरोधियों को ‘परेशान’ करने का यह एक और उदाहरण है.

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा देश की विपक्षी पार्टियों को एक मंच पर लाने की पहल केंद्र की ‘आक्रमकता’ से लड़ने के लिए वक्त की जरूरत है.

उन्होंने कहा, ‘आयकर विभाग का स्टालिन जी के दामाद के आवास पर छापा भारत सरकार की उसकी भरोसेमंद एजेंसियों द्वारा राजनीतिक विरोधियों को ‘परेशान’ करने का एक और उदाहरण है.’

बता दें कि पीडीपी प्रमुख बीजेपी पर लगातार हमलावर रहती हैं. कुछ दिन पहले ही उन्होंने भाजपा पर पार्टी को तोड़ने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार पीडीपी नेताओं को लालच और धमकी देकर पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रही है.

दरअसल मुफ्ती के इस बयान के एक दिन पहले ही प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में उनसे उनके श्रीनगर स्थित कार्यालय में पांच घंटे तक पूछताछ की थी. सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से काम करने का आरोप लगाते हुए मुफ्ती ने कहा था, ‘मुझे मेरे पासपोर्ट के मौलिक अधिकार से भी वंचित किया जा रहा है. यह राजनीतिक प्रतिशोध नहीं है तो क्या है?’


यह भी पढ़ेंः महबूबा मुफ्ती का आरोप- मोदी सरकार धमकी, लालच देकर PDP को तोड़ने का प्रयास कर रही


 

share & View comments