scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशमहायुति विधायकों ने शिवाजी कालीन किलों को यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल किए जाने का स्वागत किया

महायुति विधायकों ने शिवाजी कालीन किलों को यूनेस्को की धरोहर सूची में शामिल किए जाने का स्वागत किया

Text Size:

मुंबई, 14 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ महायुति के विधायक छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़े दुर्ग समेत 12 किलों को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किए जाने का जश्न मनाने के लिए सोमवार को यहां विधान भवन की सीढ़ियों पर एकत्रित हुए।

उन्होंने इन किलों को यूनेस्को की सूची में शामिल किए जाने को मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की विरासत के प्रति श्रद्धांजलि बताया।

राज्य विधानमंडल के मानसून सत्र में भाग लेने से पहले उन्होंने कहा कि इस वैश्विक मान्यता से इन स्थलों के संरक्षण और ऐतिहासिक जागरूकता को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के सदस्यों ने संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) द्वारा दी गई मान्यता के समर्थन में नारे लगाए। उन्होंने हाथों में बैनर ले रखे थे।

मराठा शासकों की किलेबंदी प्रणाली का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘मराठा मिलिट्री लैंडस्केप्स’ को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल किया गया है। यह निर्णय पिछले सप्ताह पेरिस में आयोजित विश्व धरोहर समिति (डब्ल्यूएचसी) के 47वें सत्र के दौरान लिया गया।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments