scorecardresearch
Tuesday, 17 December, 2024
होमदेशमहायुति विधायकों ने राज्यपाल को लेकर शिवसेना (उबाठा) नेता की टिप्पणी पर आपत्ति जताई

महायुति विधायकों ने राज्यपाल को लेकर शिवसेना (उबाठा) नेता की टिप्पणी पर आपत्ति जताई

Text Size:

नागपुर, 17 दिसंबर (भाषा) सरकार गठन में राज्यपाल की भूमिका को लेकर शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-उबाठा) नेता भास्कर जाधव की टिप्पणियों पर महाराष्ट्र विधानसभा में सत्ता पक्ष के विधायकों ने मंगलवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक अतुल भातखलकर और राज्य सरकार में मंत्री आशीष जायसवाल (शिवसेना) तथा राधाकृष्ण विखे पाटिल (भाजपा) ने पिछले हफ्ते महाराष्ट्र विधानमंडल के संयुक्त सत्र में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान जाधव की ओर से की गई टिप्पणियों पर कड़ी आपत्ति जताई।

पाटिल ने मांग की कि जाधव अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगें, जबकि भातखलकर ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को विधानसभा की कार्यवाही से हटा दिया जाना चाहिए।

बाद में पीठासीन अधिकारी ने सरकार गठन में राज्यपाल की भूमिका को लेकर जाधव की टिप्पणियों को हटा दिया।

पाटिल ने कहा कि विपक्ष को राज्य में महायुति गठबंधन को मिले स्पष्ट जनादेश को स्वीकार करना चाहिए। 20 नवंबर को हुए विधानसभा चुनाव में महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल कर सरकार बनाई थी। सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) शामिल हैं।

राधाकृष्णन ने नौ दिसंबर को राज्य विधानमंडल के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था।

भाषा पारुल नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments