scorecardresearch
Saturday, 15 November, 2025
होमदेशमहर्षि वाल्मीकि जयंती पर हर साल दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश होगा : दिल्ली की मुख्यमंत्री

महर्षि वाल्मीकि जयंती पर हर साल दिल्ली में सार्वजनिक अवकाश होगा : दिल्ली की मुख्यमंत्री

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोमवार को घोषणा की कि अब दिल्ली में हर साल महर्षि वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होगा ताकि लोग इस त्योहार को श्रद्धा और उत्साह के साथ मना सकें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा महान ग्रंथ रामायण में बतायी गयी शिक्षाएं समाज में सभी के लिए समान अवसर, भेदभाव रहित जीवन जीने और बुराई के खिलाफ एकजुट लड़ाई का संदेश देती हैं।

वह महर्षि वाल्मीकि जयंती (सात अक्टूबर) से एक दिन पहले नयी दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रही थीं।

गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में, उनकी सरकार केंद्र के साथ मिलकर स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार जैसे क्षेत्रों में समाज के सबसे वंचित वर्गों को पहला अवसर देने के लिए काम कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘देश तब तक विकसित नहीं होगा जब तक समाज के सभी वर्ग एक साथ प्रगति नहीं करेंगे।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि समाज से सभी के लिए समान अवसर, समान प्रगति और भेदभाव रहित जीवन जीने की अपेक्षा रखते थे। उन्होंने कहा कि उनकी ये सभी शिक्षाएं रामायण में विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से परिलक्षित होती हैं।

उन्होंने कहा कि शबरी द्वारा भगवान राम को अपने बेर खिलाना या भगवान राम द्वारा एक नाविक से नदी पार कराने का आग्रह करना, समाज में सभी को समान रूप से देखने का उदाहरण है।

उन्होंने हाल ही में सफाई कर्मचारियों सहित लगभग 4,500 अस्थायी कर्मचारियों को नियमित करने के लिए एनडीएमसी की सराहना की। उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार, दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के माध्यम से सफाई कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए काम कर रही है।

भाषा

अविनाश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments