scorecardresearch
सोमवार, 5 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र महिला आयोग ने वेब शो और ऐप से अश्लील सामग्री हटाने के लिए एनसीडब्ल्यू को लिखा पत्र

महाराष्ट्र महिला आयोग ने वेब शो और ऐप से अश्लील सामग्री हटाने के लिए एनसीडब्ल्यू को लिखा पत्र

Text Size:

मुंबई, पांच मई (भाषा) महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (एमएसडब्ल्यूसी) ने वेब शो और उल्लू जैसे ऑनलाइन ऐप्लिकेशन से अश्लील सामग्री हटाने के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग को पत्र लिखा है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एमएसडब्ल्यूसी की अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कहा कि कई वेब सीरीज अपने दर्शकों की संख्या बढ़ाने के लिए अश्लील वीडियो का सहारा लेती हैं।

उन्होंने ‘पीटीआई वीडियो’ से कहा, “हमने एनसीडब्ल्यू और पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के कार्यालय को लिखा है कि ऐसे कई (अश्लील) वीडियो हैं, और ऐसी सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।”

चाकणकर ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले सप्ताह डीजीपी कार्यालय को पत्र लिखकर उल्लू ऐप पर वेब शो “हाउस अरेस्ट” की सामग्री, ऑडियो और वीडियो की जांच करने और ऐप के खिलाफ मामला दर्ज करने को कहा था।

तदनुसार, शो में कथित अश्लील सामग्री के लिए अभिनेता एजाज खान, निर्माता राजकुमार पांडे और अन्य के खिलाफ अंबोली पुलिस में मामला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि ऐसे वीडियो ‘खराब’ हैं और युवाओं के दिमाग पर बुरा असर डालते हैं।

पिछले सप्ताह भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य चित्रा वाघ ने भी ‘हाउस अरेस्ट’ पर तत्काल प्रतिबंध लगाने की मांग की थी और आरोप लगाया था कि इसकी सामग्री अश्लील और समाज, विशेषकर बच्चों के लिए हानिकारक है।

उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव से ऐसी सामग्री को बढ़ावा देने वाले मोबाइल ऐप्लिकेशन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का भी आग्रह किया था।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments