scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: सरपंच हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में आरोपी विष्णु चाटे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

महाराष्ट्र: सरपंच हत्या से जुड़े जबरन वसूली मामले में आरोपी विष्णु चाटे को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Text Size:

छत्रपति संभाजीनगर, 10 जनवरी (भाष) महाराष्ट्र में बीड की एक अदालत ने सरपंच संतोष देशमुख की हत्या से जुड़े जबरन वसूली के मामले में गिरफ्तार विष्णु चाटे को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

चाटे, अवाडा कंपनी के कर्मचारी सुनील शिंदे द्वारा दर्ज जबरन वसूली के मामले में आरोपी है।

इस मामले में दो अन्य लोगों सुदर्शन घुले और वाल्मिक कराड भी आरोपी हैं। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। कराड, महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी है।

घुले, सरपंच हत्या मामले में भी आरोपी है।

बीड के मासाजोग गांव के सरपंच देशमुख की नौ दिसंबर को अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी।

चाटे के वकील ने बताया, “उन्हें (चाटे) आज (शुक्रवार) केज की एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इसे एक और पखवाड़े के लिए बढ़ाया जा सकता है।”

उन्होंने बताया कि चाटे अब जमानत याचिका दायर कर सकेंगे लेकिन हमने अभी तक यह प्रक्रिया नहीं की है।

वकील ने बताया कि कानूनी टीम इस बारे में फैसला करेगी और बाद में याचिका दायर करेगी।

सरपंच देशमुख की हत्या के बाद राज्य भर में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments