scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र सरकार ने ‘फोन टैपिंग’ की जांच के लिए समिति का गठन किया

महाराष्ट्र सरकार ने ‘फोन टैपिंग’ की जांच के लिए समिति का गठन किया

गृह मंत्री अनिल देशमुख ने ट्वीट किया कि दो सदस्यीय समिति छह हफ्ते के भीतर विस्तृत जांच करेगी. इस समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) श्रीकांत सिंह और पुलिस संयुक्त आयुक्त (खुफिया) अमितेश कुमार शामिल हैं.

Text Size:

मुंबई: महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व की भाजपा नीत सरकार द्वारा कथित फोन टैपिंग मामले की जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है. गृह मंत्री अनिल देशमुख ने सोमवार को यह जानकारी दी.

देशमुख ने ट्वीट किया कि दो सदस्यीय समिति छह हफ्ते के भीतर विस्तृत जांच करेगी. इस समिति में अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) श्रीकांत सिंह और पुलिस संयुक्त आयुक्त (खुफिया) अमितेश कुमार शामिल हैं.

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘गृह विभाग को राजनीतिक दलों एवं नेताओं से पूर्व की सरकार द्वारा फोन टैपिंग के दुरुपयोग की कई शिकायतें मिली हैं.’

राकांपा मंत्री ने कहा, ‘सत्ता का यह दुरुपयोग भारत के संविधान में निहित स्वतंत्रता एवं निजता के अधिकार का उल्लंघन करता है और यह राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है.’

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी सरकार के दौरान राजनीतिकों के फोन टैप किए जाने के आरोपों से इनकार किया है.

पिछले महीने आरोपों के सामने आने के बाद, भाजपा नेता ने शिवसेना सरकार से जांच के आदेश देने को कहा था.

share & View comments