scorecardresearch
Saturday, 10 January, 2026
होमदेशमहाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने विपक्षी दलों के एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया

महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे ने विपक्षी दलों के एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर दिया

Text Size:

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस और क्षेत्रीय दलों सहित विभिन्न विपक्षी दलों के एकजुट होने की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

‘पीटीआई वीडियो’ द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन का अस्तित्व अब भी है, ठाकरे ने कहा, ‘‘थोड़ी जांच-पड़ताल कीजिए और पता लगाइए कि ‘इंडिया’ गठबंधन है या नहीं। यह सच है कि लोकसभा चुनाव के बाद हम राहुल जी (गांधी) के आवास पर केवल एक बार मिले थे।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने एकतरफा घोषणा कर दी है कि वह शिवसेना (उबाठा) के साथ गठबंधन करना चाहती है, लेकिन उन लोगों के साथ (गठबंधन) नहीं करना चाहती जो उसके (उद्धव की पार्टी के) साथ हैं।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह उनका फैसला है।’

ठाकरे ने कहा, ‘राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के प्रमुख शरद पवार साहब बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में हमारे साथ हैं। कांग्रेस हमारे साथ नहीं है। राष्ट्रीय स्तर पर हम चाहते हैं कि सभी दल एकजुट हों। हम, अन्य क्षेत्रीय दल और कांग्रेस सभी को साथ होना चाहिए। एकजुट होने का प्रयास होना चाहिए। मुझे इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प नजर नहीं आता।’

महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी की महत्वपूर्ण घटक कांग्रेस ने 15 जनवरी को होने वाले बीएमसी चुनाव में अकेले लड़ने का फैसला किया है।

भाषा

प्रचेता सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments