मुंबई, 13 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) को झटका देते हुए पार्टी के दो नेता रविवार को उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना में शामिल हो गए।
संजय व संजना घाडी, पूर्व पार्षद नाना अंबोले, कई उप शाखा प्रमुख, समूह प्रमुख, शाखा अध्यक्षों और शिवसेना (उबाठा) के सैकड़ों कार्यकर्ता प्रतिद्वंद्वी खेमे में शामिल हो गए।
संजय घाडी का शामिल होना शिवसेना (उबाठा) के लिए एक बड़ा झटका है।
शिवसेना (उबाठा) के राज्य विधानसभा चुनावों में हारने के बाद पार्टी के नेताओं द्वारा इस्तीफा देने का सिलसिला जारी है।
शिंदे और विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे की मौजूदगी में यह समारोह आयोजित किया गया।
शिंदे ने इस अवसर पर कहा कि यह असली शिवसेना में जनता के विश्वास की पुष्टि है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा, “ढाई वर्ष में महायुति सरकार ने लगातार जन-केंद्रित विकास को आगे बढ़ाया है। हमने 80 सीट पर चुनाव लड़ा और 60 पर जीत हासिल की, जबकि अन्य (शिवसेना उबाठा का जिक्र करते हुए) ने 100 सीट पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 20 सीट हासिल कीं। यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि लोगों का विश्वास कहां है।”
शिवसेना ने संजना घाडी को अपना उपनेता और प्रवक्ता नियुक्त किया है जबकि अंबोले वर्ली और सेवरी विधानसभा क्षेत्रों के समन्वयक नियुक्त किये गए हैं।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.