scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र : ट्रक में आग लगी, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : ट्रक में आग लगी, कोई हताहत नहीं

Text Size:

ठाणे, 29 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में कबाड़ ले जा रहा एक ट्रक आग लगने से जलकर खाक हो गया। नगर निगम के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शेलार गांव के निकट शुक्रवार रात लगभग नौ बजे हुई इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि ट्रक गुजरात के वापी से ओडिशा जा रहा था।

उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर भिवंडी निजामपुर शहर नगर निगम (बीएनसीएमसी) के दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और एक घंटे में आग पर काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा साजन देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments