पालघर, 28 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन के दौरान व्यवधान डालने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
नाला सोपारा पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मीरा-भायंदर-वसई-विरार (एमबीवीवी) पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ उकसावे, शांति भंग करने का प्रयास और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामला दर्ज कर शनिवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 25 अप्रैल को नाला सोपारा इलाके में एक व्यक्ति पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहा था तभी तीन युवक वहां पहुंचे और प्रदर्शन में इस्तेमाल किए जा रहे पाकिस्तानी झंडे पर आपत्ति जताई। प्रदर्शनकारी ने समझाया कि वह झंडे का इस्तेमाल आतंकवाद के विरोध में प्रतीक रूप में कर रहा है, लेकिन युवकों ने जबरदस्ती झंडा हटा दिया और झगड़ा शुरू कर दिया।
पुलिस ने बताया कि उसने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता, एकता और अखंडता को खतरे में डालने वाला कृत्य), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा योगेश मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.