ठाणे, 31 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने एक कृषि कंपनी से 30 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी करने के आरोप में तमिलनाडु के तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कल्याण के निकट शाहद स्थित कंपनी ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि तमिलनाडु के इरोड जिले के पेरुंदुरई स्थित एक मसाला कंपनी के प्रबंध निदेशक समेत अन्य आरोपियों ने जुलाई-अगस्त में हल्दी का ऑर्डर दिया था।
अधिकारी ने खड़कपाड़ा पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा, ‘‘माल की आपूर्ति सहमति के अनुसार की गई लेकिन आरोपियों ने कथित तौर पर केवल छह लाख रुपये का भुगतान किया और बार-बार याद दिलाने के बावजूद शेष 30.75 लाख रुपये का भुगतान करने में विफल रहे।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने शेष राशि के भुगतान के लिए आरोपियों से संपर्क किया तो उन्होंने कथित तौर पर कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उनसे संपर्क टूट गया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा सुमित संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


