scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी उसके भाई और रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया

महाराष्ट्र: किशोरी से दुष्कर्म करने के आरोपी उसके भाई और रिश्तेदार को गिरफ्तार किया गया

Text Size:

पालघर, 14 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले की एक किशोरी के साथ उसके भाई और अन्य एक रिश्तेदार ने कथित तौर पर कई बार दुष्कर्म किया, जिसके बाद उसे गर्भपात करने के लिए भी मजबूर किया गया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय लड़की की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मीरा-भयंदर, वसई-विरार पुलिस ने बृहस्पतिवार को पीड़िता के 18 वर्षीय भाई और एक रिश्तेदार को गिरफ्तार किया।

अपनी शिकायत में लड़की ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर के बीच उसके भाई और रिश्तेदार ने कई बार उसका यौन शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई, तो आरोपी रिश्तेदार उसे गर्भपात के लिए मुंबई के ग्रांट रोड स्थित एक अस्पताल में ले गया।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, महिला की सहमति के बिना गर्भपात कराने, आपराधिक धमकी देने और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments