ठाणे, 23 मई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में एक निजी भूखंड पर शौच के लिए गए 17 वर्षीय किशोर को बिजली के खुले तार पर पैर पड़ने से करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 20 मई की शाम को हुई।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
भेंडीपाड़ा निवासी विग्नेश अनिल कचरे नामक किशोर शौच के लिए एक निजी भूखंड पर गया था।
पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘कचरे का पैर जमीन पर पड़े एक खुले बिजली के तार पर पड़ गया, जिससे करंट लग जाने से वह जमीन पर गिर पड़ा। कचरे को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’
पुलिस ने कचरे के परिवार के बयान का हवाला देते हुए कहा कि भूखंड मालिक ने जमीन के चारों ओर सीमेंट के खंभे लगाए थे और सुरक्षा के लिए उन्हें कंटीले तारों और बिजली के तारों से जोड़ा था।
पुलिस ने बताया कि एक तार में बिजली आ रही थी और वह जमीन पर खुला पड़ा था।
भाषा योगेश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.