scorecardresearch
गुरूवार, 3 जुलाई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: तीन लोगों को मारने वाले संदिग्ध बाघ को बेहोश कर पिंजरे में डाला गया

महाराष्ट्र: तीन लोगों को मारने वाले संदिग्ध बाघ को बेहोश कर पिंजरे में डाला गया

Text Size:

चंद्रपुर, 18 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र में चंद्रपुर जिले के ब्रह्मपुरी वन संभाग में बृहस्पतिवार सुबह वन विभाग की एक टीम ने कथित रूप से तीन लोगों की जान लेने वाले एक बाघ को बेहोश कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

वन उपसंरक्षक (ब्रह्मपुरी संभाग) दीपेश मल्होत्रा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि टी-103 सैम-1 नामक इस बाघ को सघन चिकित्सा जांच के बाद पिंजर में डालकर यहां ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर ले जाया गया।

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस बाघ ने तीन लोगों की कथित रूप से जान ले ली है। उनके अनुसार उनमें दुधवाडी के किसान मुखारू राउत तथा अडयाल के विलास रांधाये शामिल हैं ।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने प्रशासन से कहा कि इंसान एवं जानवर के बीच इस संघर्ष को रोकने के लिए टी -103 को बेहोश करने की जरूरत है। हमें अनुमति मिलने के बाद, टाडोबा अंधारी बाघ संरक्षित क्षेत्र से त्वरित मोचन दल यहां पहुंचा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उस दल के साथ पशुचिकित्सक डॉ. रविकांत खोबरागडे थे। शूटर अजय मराठे ने सुबह करीब पौने सात बजे बाघ को बेहोश किया और उसे साढ़े सात बजे पिंजरे में डाला गया। दो साल के इस बाघ को फिर ट्रांजिट ट्रीटमेंट सेंटर ले जाया गया। ’’

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments