scorecardresearch
Sunday, 12 October, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: गोंदिया शहर में भटके बाघ को पांच घंटे के अभियान के बाद बचाया गया

महाराष्ट्र: गोंदिया शहर में भटके बाघ को पांच घंटे के अभियान के बाद बचाया गया

Text Size:

गोंदिया, 12 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के गोंदिया में शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात शहरी इलाके के पास घुस आए एक वयस्क नर बाघ को पांच घंटे के अभियान के बाद बचा लिया गया। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राहगीरों ने रिंग रोड क्षेत्र में इस बाघ को देखा जहां जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के कार्यालय स्थित हैं।

यहां एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद वन विभाग ने उप वन संरक्षक पवनकुमार जोंग के नेतृत्व में एक टीम को जंगली जानवर को बचाने के लिए रवाना किया। मौके पर जमा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया।

अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम को बाघ को बेहोश करने में पांच घंटे लगे जिसके बाद उसे नागपुर स्थित वन्यजीव प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र ले जाया गया।

पूर्व मानद वन्यजीव वार्डन सावन बहेकर ने कहा कि यह वही बाघ है जिसे 20 जून को जिले के आमगांव तहसील के अंजोरा गांव से बचाया गया था।

बहेकर ‘सस्टेनेबल एनवायरनमेंट एंड वाइल्डलाइफ एसेम्बलेज’ नाम के संगठन के प्रमुख भी हैं।

भाषा यासिर नरेश

नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments