औरंगाबाद (महाराष्ट्र), नौ मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में औरंगाबाद जिला स्थित जायकवाड़ी बांध की मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिसपर अनुमानित 85 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि इस बांध की मरम्मत के लिए बांध पुनर्वास एवं सुधार परियोजना के तहत 85 करोड़ रुपये की प्रशासकीय मंजूरी दी गयी है।
कमांड एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (सीएडीए) के अधीक्षण अभियंता एस. के. सब्बीनवार ने कहा, ‘‘बांध में महत्वपूर्ण मरम्मत कार्य के लिए हमने मुख्य अभियंता कार्यालय को प्रस्ताव भेजे हैं। हम सभी 27 मोटर को बदल देंगे तथा करीब 20 सीसीटीवी कैमरों के नेटवर्क के साथ चार वाचटॉवर (निगरानी मीनार) स्थापित करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि बांध के कुछ हिस्से नष्ट हो चुके हैं और ढांचे को मजबूती देने के लिए दीवारें बनायी जाएंगी। उन्होंने आगे कहा कि नया भूकम्पमापी यंत्र भी लगाया जाएगा।
अधिकारी ने बताया कि अतिथि गृह और डैम तक पहुंचने वाली सड़कों की भी मरम्मत होगी।
भाषा सुरेश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.