scorecardresearch
Monday, 6 May, 2024
होमदेश'बम्पर लॉटरी में बदल गया'- पुणे के किसान ने टमाटर बेचकर कमाए 2.8 करोड़ रुपये, 3.5 cr का है लक्ष्य

‘बम्पर लॉटरी में बदल गया’- पुणे के किसान ने टमाटर बेचकर कमाए 2.8 करोड़ रुपये, 3.5 cr का है लक्ष्य

किसान ईश्वर गायकर ने कहा इस साल मैंने 12 एकड़ में टमटर उगाए और अभी तक मैंने 17000 क्रेट्स बेचे हैं, जिसकी कीमत 770 से 2311 रुपये पर क्रेट है. 2021 मे 18-20 लाख का हुआ था नुकसान.

Text Size:

पुणे (महाराष्ट्र) : पूरे देश में आसमान छूती टमाटर की कीमतों के बीच महाराष्ट्र के पुणे जिले के एक किसान ने दावा किया है कि उसने टमाटर बेचकर 2.8 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है.

ईश्वर गायकर (36) और उनकी पत्नी जो कि पुणे की जुन्नार तालुक के रहने वाले हैं, इतनी ही कमाई तक उनका रुकने का इरादा नहीं हैं. इस किसान के पास अभी 4 हजार क्रेट्स टमाटर का स्टॉक उपलब्ध है, जिसके जरिए वह 3.5 करोड़ रुपये तक कमाने का लक्ष्य रखा है. वर्षों की कड़ी मेहनत के बारे मेंं बात करते हुए, ईश्वर गायकर ने कहा, “यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे हमने एक दिन में कमाया है. मैं अब पिछले 6-7 सालों से अपने 12 एकड़ खेत में टमाटर उगाता रहा हूं. मुझे कई बार घाटा भी हुआ लेकिन मैंने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी. 2021 में मुझे 18-20 लाख रुपये का नुकसान झेलना पड़ा था, लेकिन मैं रुका नहीं.”

अपने लाभ के बारे में बात करते हुए गायकर ने कहा, “इस साल, इस बार मैंने 12 एकड़ में टमटर उगाए और अभी तक मैंने 17000 क्रेट्स बेचे हैं, जिसकी कीमत 770 से 2311 रुपये प्रति क्रेट है. इस लिहाज कुल, अभी तक मैंने 2.8 करोड़ रुपये कमाए हैं.”

उन्होंने कहा, “मेरे खेत में अभी भी लगभग 3,000 से 4,000 हजार क्रेट्स टमाटर हैं. इसलिए अगर आप जोड़ें तो मेरी कुल कमाई इस साल 3.5 करोड़ होने वाली है.”

गायकर ने कहा कि इस लाभ से उनका परिवार खुश है. उन्होंने अपनी पत्नी को धन्यवाद दिया जिन्होंने उनके साथ खेत में काम किया और अपने माता-पिता व दादा-दादी के आशीर्वाद की बात की, उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह सफलता इसलिए मिली हैं क्योंकि मेरे ऊपर माता-पिता, दादा-दादी का आशीर्वाद है और मेरी पत्नी की कड़ी मेहनत है, जो मेरे साथ खेत में काम करती हैं. हमारे परिवार में, टमाटर से मिली इस कीमत से खुशी का माहौल है.”

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

गायकर ने बताया कि उनका सोचना था कि उनके टमाटर प्रति किलो 30 रुपये मिलेंगे, लेकिन इस सीजन उनकी किस्मत चमक गई.

उन्होंने कहा, “इस सीजन से पहले, मेरे दिमाग में था कि मुझे लगभग प्रति किलो 30 रुपये मिलेंगे, लेकिन यह इस समय बम्पर लॉटरी में बदल गया है.”

गायकर 2005 से खेती कर रहे हैं. उन्हें किसानी अपने पिता से ले ली और अपनी पत्नी के साथ खेत में काम करते हैं. इससे पहले, वह केवल एक एकड़ का इस्तेमाल टमाटर की खेती के लिए करते थे. इसके बाद, 2017 से मजदूर की उपलब्धता से वह 12 एकड़ में टमाटर की खेती करनी शुरू कर दी. टमाटर के अलावा, गायकर सीजन में, प्याज और फूलों की खेती करते हैं.

इससे पहले, उपभोक्ताओं के लिए राहत की बात थी, उन्हें देश में आसमान छूती टमाटर की कीमतों की वजह से टमाटर खाना छोड़ना पड़ा है, केंद्र ने रविवार को टमाटर की थोक कीमतों को 90 रुपसे कम कर 80 रुपये कर दिया है.

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, बाजार के मौजूद हालात का दोबारा आकलन करते हुए, केंद्र ने टमाटर की कीमतें संशोधित करने का फैसला किया. भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहयोग विपणन महासंघ (NAFED) और राष्ट्रीय उपभोक्ता सहयोग महासंघ (NCCF) के माध्यम से बदली हुई कीमतें 16 जुलाई रविवार से, दिल्ली, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में प्रभावी होंगी.

वर्तमान जगहों पर चल रहे बाजार मूल्य के आधार पर इसका विस्तार अधिक शहरों में किया जाएगा. इससे पहले 14 जुलाई को टमाटर की कीमतें संशोधित करके 90 रुपये की गई थीं.


यह भी पढ़ें: मुस्लिमों के साथ भाजपा का रिश्ता विवादास्पद रहा है फिर पसमांदाओं की चिंता 2024 की तैयारी तो नहीं?


 

share & View comments