मुंबई, सात अक्टूबर (भाषा) नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की बुधवार को होने वाली यात्रा से पहले मुंबई और नवी मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री बुधवार से शुरू हो रहे अपने दो दिवसीय महाराष्ट्र दौरे के दौरान हवाई अड्डे के पहले चरण और मुंबई मेट्रो लाइन-तीन के अंतिम चरण का उद्घाटन करेंगे।
मोदी बृहस्पतिवार को शहर में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री केअर स्टॉर्मर की भी मेजबानी करेंगे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों शीर्ष नेताओं की मौजूदगी को देखते हुए दोनों शहरों में पुलिस हाई अलर्ट पर है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा, विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी), विशेष सुरक्षा इकाई (एसपीयू), बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) और यातायात पुलिस के जवानों को सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है।
इस बीच, प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) ने मेट्रो उद्घाटन समारोह में तथाकथित खालिस्तान का झंडा लहराकर मोदी के दौरे को बाधित करने की धमकी दी है।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को नवी मुंबई पहुंचने के बाद नवनिर्मित हवाई अड्डे का निरीक्षण करेंगे।
विज्ञप्ति में बताया गया कि मोदी अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे और समारोह को संबोधित करने के अलावा विभिन्न परियोजनाओं की शुरुआत या राष्ट्र को समर्पित भी करेंगे।
विज्ञप्ति के मुताबिक, नौ अक्टूबर को मोदी मुंबई में स्टॉर्मर की मेजबानी करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी और स्टॉर्मर ‘सीईओ फोरम एंड ग्लोबल फिनटेक फेस्ट’ के छठे संस्करण में शामिल होंगे।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.