पालघर, 22 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर मंगलवार तड़के गोलीबारी की घटना में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर पेलहर में तड़के करीब दो बजे हुई, जहां विरार थाने की एक पुलिस टीम 75 लाख रुपये की सुपारी चोरी करने के आरोपी व्यक्ति को पकड़ने गई थी।
उन्होंने कहा कि वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद बदख के नेतृत्व में जांच दल ने इलाके में निगरानी रखी और आरोपी को ट्रक में सवार देखा।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम ने पीछा कर ट्रक को रोक दिया और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा कि आरोपी को डराने के लिए बदख ने हवा में कुछ गोलियां चलाईं, लेकिन उनमें से एक गोली ट्रक से निकलकर अधिकारी को लग गई जिससे वह घायल हो गया।
अधिकारी ने कहा कि पुलिस टीम आखिरकार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के मूल निवासी जसबीर रामस्वरूप को पकड़ने में कामयाब रही। उन्होंने कहा कि इस संबंध में भादंसं की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कहा कि आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने की कोशिश करते हुए अधिकारी को अपने ट्रक से कुचलने की भी कोशिश की, लेकिन बाद में वह सुरक्षित बाहर निकल गया जिसके बाद उसने वाहन के टायर पर चार गोलियां चलाईं।
इस संबंध में एक अधिकारी ने कहा कि पड़ोसी मुंबई के मुलुंड कॉलोनी में आरोपियों को पकड़ने गई पेलहर और मुलुंड पुलिस स्टेशन की एक टीम पर कुछ लोगों ने हमला किया।
उन्होंने कहा, ”उपनिरीक्षक सानिल पाटिल ने भीड़ को डराने के लिए हवा में एक गोली चलाई, जिसके बाद जसबीर के साथियों-सिद्धार्थ रमेश जन्मजय, कौसिम फारूक खान और अत्तर मुस्तफा खान को पकड़ लिया गया।”
भाषा जोहेब नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.