scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: पुलिस ने हुसैन दलवई को नासिक दरगाह जाने से रोका

महाराष्ट्र: पुलिस ने हुसैन दलवई को नासिक दरगाह जाने से रोका

Text Size:

नासिक, 22 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस के पूर्व सांसद हुसैन दलवई को मंगलवार को नासिक शहर में एक धार्मिक ढांचे को गिराए जाने वाली जगह पर पहुंचने से पहले एहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

काठे गली क्षेत्र में 16 अप्रैल को अनाधिकृत सतपीर बाबा दरगाह को गिराने के नासिक नगर निगम के कदम से हिंसा भड़क गई थी।

हिंसा के दौरान हुए पथराव में 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने संवेदनशील हालात के मद्देनजर दलवई को हिरासत में ले लिया और गंगापुर थाने ले गई।

दलवई के साथ आए कुछ अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया हालांकि बाद में सभी को छोड़ दिया गया।

दलवई ने संवाददाताओं से कहा, “मैं यह देखने आया था कि इलाके में वास्तव में क्या हुआ था। पुलिस ने मुझे रोक लिया और वहां जाने की अनुमति नहीं दी। मैंने नारे नहीं लगाए। सतपीर बाबा की दरगाह 350 साल पुरानी थी। इसे हटाने का क्या कारण था? यह हिंदुओं और मुसलमानों की एकता का प्रतीक था। दरगाह के दो न्यासी हिंदू हैं।”

उन्होंने पुलिस को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय विधायक को गिरफ्तार करने की चुनौती दी और दावा किया कि उन्होंने (भाजपा विधायक) ही दरगाह को हटाकर भगवान हनुमान का मंदिर बनाने की मांग की थी।

भाषा जितेंद्र माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments