कोच्चि, 12 मई (भाषा) महाराष्ट्र पुलिस ने केंद्र सरकार के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में नागपुर से गिरफ्तार किए गए केरल के छात्र कार्यकर्ता और स्वतंत्र पत्रकार रेजाज एम शीबा सिदीक (26) के कोच्चि स्थित आवास पर तलाशी अभियान शुरु किया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सूत्रों के अनुसार, महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रविवार को कोच्चि पहुंची और केरल पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते की सहायता से यह तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी रेजाज के एडापल्ली थाना क्षेत्र में स्थित घर में ली गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह तलाशी रविवार रात 9:30 बजे शुरू हुई और अब पूरी हो चुकी है।
रेजाज एम शीबा सिदीक को महाराष्ट्र पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है जिनमें धारा 149 (भारत सरकार के खिलाफ युद्ध छेड़ने की तैयारी), 192 (दंगा भड़काने के इरादे से उकसावा), 351 (आपराधिक धमकी), और 353 (सार्वजनिक शरारत को बढ़ावा देने वाले बयान) शामिल हैं।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.