ठाणे,26 जुलाई (भाषा)महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने कथित तौर पर गोहत्या के आरोप में गिरफ्तार तीन लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत कार्रवाई की है। एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना 30 जून और एक जुलाई की दरमियानी रात हुई थी और आरोपियों ने गो हत्या से पहले बदलापुर के एक क्रिकेट मैदान से उक्त गायों की चोरी की थी।
पुलिस उपायुक्त (जोन-4 उल्हासनगर) सचिन गोरे ने बताया कि राज्य में यह दूसरा मामला है, जिसमें गोहत्या और संबंधित अपराधों के आरोपियों के खिलाफ मकोका लगाया गया है।
गोरे ने कहा, ‘‘इस तरह का पहला मामला (मकोका के तहत) पिंपरी में दर्ज किया गया था।’’ उन्होंने कहा कि कोंकण रेंज में यह पहला मामला है।
अधिकारी ने बताया कि गाय के मालिक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर, पुलिस ने शुरू में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 303 (2) (चोरी) के साथ-साथ महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया था।
उन्होंने बताया, ‘‘पुलिस ने बाद में इस सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं और हमने उनके खिलाफ मकोका के तहत कार्रवाई कर रहे हैं।’’
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.