scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशनांदेड़ अस्पताल के डीन, डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज, 31 मौतों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई 

नांदेड़ अस्पताल के डीन, डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज, 31 मौतों को लेकर महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई 

महाराष्ट्र के इस अस्पताल में कथित तौर पर दवाओं की कमी से नवजातों समेत 31 मौत हुई हैं, जिसकी जांच के लिए डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई गई है.

Text Size:

नांदेड़ (महाराष्ट्र) : दो दिनों के भीतर अस्पताल में मरीजों की मौत के बाद डॉ शंकरराव चव्हाण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डिलीवरी विभाग के डीन और डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

महाराष्ट्र पुलिस के मुताबिक इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 304 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

कथित तौर पर दवाओं की कमी से सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में कम से कम 31 लोगों की मौत हुई है.  नवजातों समेत कुल 24 मौतें 30 सितम्बर से 1 अक्टूबर बीच हुई हैं, जबकि मंगलवार को 7 और मौतों की खबर सामने आई थी.

मृत मरीजों के रिश्तेदारों ने अस्पताल अधिकारियों पर दवाओं की कमी और लापरवाही का आरोप लगाया है.

महाराष्ट्र के मेडिकल एजुकेशन मंत्री हसन मुशरिफ ने मंगलवार को कहा था कि मौतों की गहन जांच कराई जाएगी और मामले की जांच के लिए डॉक्टरों की एक कमेटी बनाई जाएगी.

इससे पहले मंगलवार को डॉ. शंकरराव चव्हाण सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल नांदेड़ के डीन ने किसी तरह की लापरवाही से इनकार किया था, उन्होंने दावा किया था कि मारे गए लोग कई तरह की गंभीर बीमारियों जैसे, शुगर, लिवर फेलियर और किडनी फेलियर से पीड़ित थे.

डीन श्यामराव वाकोडे ने कहा था कि दवाओं और डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी, और मरीजों को उचित इलाज दिया गया, लेकिन उनके शरीर पर दवाओं का असर नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ मरीज़ आर्सेनिक और फॉस्फोरस की विषाक्तता, सांप के काटने आदि से पीड़ित थे.

मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मामले में विस्तृत जांच की मांग की थी, और कहा था कि घटना “बहुत ही दर्दनाक, गंभीर और चिंताजनक” है. उन्होंने 2 महीने पहले ठाणे में इसी तरह की घटना की बात कही थी, खरगे ने कहा था कि उस दौरान 18 लोगों की मौत हुई थी और इस तरह की घटनाएं राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं.


यह भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस ने कहा- न्यूज़क्लिक के संस्थापक ने कश्मीर, अरुणाचल को विवादित क्षेत्र बताने की साजिश रची 


 

share & View comments