scorecardresearch
Wednesday, 27 August, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र पुलिस ने फर्जी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र पुलिस ने फर्जी सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया

Text Size:

ठाणे, 27 अगस्त (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने वरिष्ठ सरकारी अधिकारी बनकर सामाजिक और सार्वजनिक कार्यक्रमों में शिरकत करने वाले 27 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

शिवसेना के स्थानीय पदाधिकारी द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद ऐरोली निवासी डेनियल वाघमारे को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया।

शिकायत के अनुसार, वाघमारे अगस्त 2023 से खुद को सरकारी अधिकारी बता रहा था। उसके पास दो जाली पहचान पत्र थे, जिनमें से एक महाराष्ट्र सरकार में ‘प्रथम श्रेणी मुख्य कार्यकारी अधिकारी’ तथा दूसरा भारत सरकार के ‘सहायक आयुक्त’ का था।

रबाले थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘वह सामाजिक समारोहों में शामिल होने और व्यक्तिगत लाभ प्राप्त करने के लिए इन फर्जी पहचान पत्रों का इस्तेमाल कर रहा था।’’

उसके खिलाफ रबाले में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 318(4) (धोखाधड़ी), 336(2), 336(3) (जालसाजी), 319(2) छद्म रूप में धोखाधड़ी और 204 (लोक सेवक का छद्म रूप धारण करना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे फर्जी पहचान पत्र कैसे मिले और क्या उसने इन पहचानों का दुरुपयोग कर किसी व्यक्ति या संस्था को धोखा तो नहीं दिया, इसकी जांच की जा रही है।’’

ठाणे में बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए जाने के बाद वाघमारे को 29 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

भाषा यासिर पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments