scorecardresearch
Wednesday, 23 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र : कसारा स्टेशन पर भूस्खलन का मलबा लोकल ट्रेन के डिब्बे पर गिरने से यात्री घायल

महाराष्ट्र : कसारा स्टेशन पर भूस्खलन का मलबा लोकल ट्रेन के डिब्बे पर गिरने से यात्री घायल

Text Size:

मुंबई, 22 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा स्टेशन पर मंगलवार रात पहुंची एक लोकल ट्रेन के एक डिब्बे पर भूस्खलन का मलबा गिर जाने से एक पुरुष यात्री घायल हो गया। मध्य रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी स्वप्निल नीला ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि यह घटना उस समय हुई, जब लोकल ट्रेन रात करीब सवा नौ बजे मुंबई सीएसएमटी से करीब 120 किलोमीटर दूर कसारा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर प्रवेश कर रही थी।

नीला के अनुसार, घायल यात्री को स्टेशन के ड्यूटी कर्मचारियों ने प्राथमिक उपचार दिया।

उन्होंने बताया कि इंजीनियरिंग स्टाफ ने ट्रैक का निरीक्षण किया और रात 9.35 बजे इसे ट्रेन परिचालन के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया गया।

नीला ने बताया कि भूस्खलन उस समय हुआ, जब ट्रेन का तीसरा डिब्बा घटनास्थल से गुज़र रहा था। थोड़ी मात्रा में कीचड़ और पत्थर ट्रेन में घुस गया, क्योंकि उसके दरवाजे खुले थे।

उन्होंने कहा कि इस घटना के कारण लोकल या लंबी दूरी की रेल सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं हुआ।

भाषा रवि कांत रवि कांत पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments