scorecardresearch
Monday, 5 January, 2026
होमदेशमहाराष्ट्र: कावठे-महानकल नगर पंचायत चुनाव में आर आर पाटिल के बेटे के नेतृत्व वाले पैनल की जीत

महाराष्ट्र: कावठे-महानकल नगर पंचायत चुनाव में आर आर पाटिल के बेटे के नेतृत्व वाले पैनल की जीत

Text Size:

पुणे, 19 जनवरी (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के दिवंगत नेता आर आर पाटिल के बेटे रोहित पाटिल के नेतृत्व वाले पैनल ने बुधवार को कावठे-महाकाल नगर पंचायत चुनाव में जीत हासिल की।

महाराष्ट्र में 1,600 से अधिक नगर पंचायत स्थानीय निकायों के चुनाव के नतीजे दिन में घोषित किए गए।

रोहित पाटिल के नेतृत्व वाले राकांपा के पैनल ने कावठे-महानकल की 17 में से से 10 सीट पर जीत हासिल की। शेतकारी विकास पैनल को छह सीट मिलीं।

नतीजे आने के बाद पाटिल के समर्थकों ने बड़ा जुलूस निकाला।

युवा नेता ने कहा, ‘मैं आभारी हूं कि लोगों ने वोट के रूप में अपना आशीर्वाद दिया और हमारे समर्थकों ने जीत हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की।’

भाषा नेत्रपाल सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments