scorecardresearch
Wednesday, 9 July, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: छुरे से हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, एक नाबालिग समेत दो पकड़े गए

महाराष्ट्र: छुरे से हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, एक नाबालिग समेत दो पकड़े गए

Text Size:

पुणे, पांच सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे शहर में दो लोगों ने एक व्यक्ति पर छुरे से कथित तौर पर हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार की सुबह सिंहगढ़ रोड पर किरकटवाडी इलाके की है जिसके सिलसिले में एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

घायल व्यक्ति की पहचान सागर चव्हाण के रूप में हुई है। चव्हाण पर चाकू से हमला करने वाले दो लोगों को पुणे पुलिस की अपराध शाखा ने हिरासत में लिया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘सुबह सात बजे सागर सिंहगढ़ रोड पर कहीं जा रहा था, तभी एक नाबालिग समेत दो लोगों ने उस पर छुरे से कई वार किए। बाद में सागर को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया, इस हमले की वजह पुरानी रंजिश है। हमलावरों को घटना के कुछ घंटों बाद ही पकड़ लिया गया।’’

इस संबंध में हवेली पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

भाषा खारी शोभना मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments