मुंबई, 24 मई (भाषा) रायगढ़ जिले में पुरानी दुश्मनी को लेकर लोगों के एक समूह के कथित हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और उसके तीन रिश्तेदार घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात मांडवा के आवास गांव में हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘जब धर्मेंद्र राणे (36) अपनी कार पार्क कर रहे थे, तब वैभव म्हात्रे, देवेंद्र म्हात्रे, अंकित राणे, शुभम पाटिल, पूनम म्हात्रे और सिया नामक छह आरोपियों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। राणे के परिवार और म्हात्रे के बीच कुछ वित्तीय विवाद है। जब राणे की मां करुणा और भाइयों ने हस्तक्षेप किया, तो उन पर भी हमला किया गया।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘धर्मेंद्र राणे की मौत हो गई, जबकि उनकी मां और भाई घायल हो गए। हमने हमले में शामिल सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में जांच की जा रही है।’’
भाषा आशीष अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.