scorecardresearch
मंगलवार, 13 मई, 2025
होमदेशमहाराष्ट्र: रायगड जिले में रिलायंस के संयंत्र में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

महाराष्ट्र: रायगड जिले में रिलायंस के संयंत्र में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत, छह घायल

Text Size:

मुंबई, 13 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के रायगड जिले में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के संयंत्र में आग लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पातालगंगा लीनियर अल्काइल बेंजीन (एलएबी) संयंत्र में बुधवार शाम को आग लग गई।

इस घटना पर कंपनी की प्रतिक्रिया का इंतजार है।

अधिकारी ने कहा कि आरआईएल के पातालगंगा संयंत्र में रोटोस्टेट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के साथ काम कर रहे दिग्विजय कुमार रामबहादुर सिंह (36) की गंभीर रूप से झुलसने से मौत हो गई। सिंह बिहार के रहने वाले थे।

अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश व बिहार के रहने वाले मनोज कुमार, सनी कुमार सिंह (24), अरुण कुमार रामस्वरूप (30), बलराम (43), सर्वेश कुमार नंदलाल (27) और संजय उपरेदास (26) गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें इलाज के लिए नवी मुंबई के नेशनल बर्न्स सेंटर ले जाया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आग लगने के सही कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने बताया कि आरआईएल के एक सुरक्षा अधिकारी की शिकायत के आधार पर रसायनी पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है तथा जांच जारी है।

भाषा संतोष पवनेश

पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments